Advertisement
जेइ पर लगाया मारपीट करने का आरोप
डोमचांच. संजय कुमार पासवान बेहराडीह निवासी ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर कहा कि 27 सितंबर की शाम कनीय अभियंता सुनील यादव ने फोन पर बेहराडीह उवि परिसर में स्थित निर्माणाधीन जलमीनार के पास बुलाया. तभी मैं अपनी पत्नी शांति प्रिया (जिला परिषद सदस्य), आदर्श कुमार पासवान व दो अन्य लोगों के साथ गये. वहां […]
डोमचांच. संजय कुमार पासवान बेहराडीह निवासी ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर कहा कि 27 सितंबर की शाम कनीय अभियंता सुनील यादव ने फोन पर बेहराडीह उवि परिसर में स्थित निर्माणाधीन जलमीनार के पास बुलाया. तभी मैं अपनी पत्नी शांति प्रिया (जिला परिषद सदस्य), आदर्श कुमार पासवान व दो अन्य लोगों के साथ गये. वहां पर पहले से मौजूद कार्यपालक अभियंता विनोद यादव ने चिल्लाते हुए कहा, इधर आओ स्टीमेट बताते है.
उन्होंने अचानक मेरा काॅलर पकड़ मारने लगे. इस बीच बीच- बचाव करने आयी मेरी पत्नी जिप सदस्य शांति प्रिया के साथ भी धक्का- मुक्की की. इस दौरान उन्होंने मेरा सवा भर का सोने की चेन छीन ली. साथ ही धमकी दी की मुकदमा में फंसा कर बरबाद कर देंगे. जानकारी के मुताबिक बेहराडीह में जलमीनार का काम विगत दो महीने से बंद पड़ा है. आवेदन में कहा है कि जिप सदस्य ने जलमीनार की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement