Advertisement
हिंदी से प्रेम है, तो हिंदी में लिखे : मोहन
बांझेडीह प्लांट में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट स्थित डीवीसी के सभागार में डीवीसी द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर हिंदी दिवस के दौरान हुए निबंध लेखन समेत अन्य प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर […]
बांझेडीह प्लांट में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित
जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट स्थित डीवीसी के सभागार में डीवीसी द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर हिंदी दिवस के दौरान हुए निबंध लेखन समेत अन्य प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतिभागियों को मुख्य अभियंता अनंत चक्रवर्ती व परियोजना प्रमुख मोहन झा ने सम्मानित किया. मौके पर परियोजना प्रमुख मोहन झा ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी के विकास का यह प्रयास संतोषजनक नहीं है.
इसके लिए हमें और प्रयास करना होगा. इसके लिए सिर्फ हिंदी दिवस पर संकल्प लेने से काम नहीं चलेगा. हमें कार्यालय का काम हिंदी में निबटाना होगा. उन्होंने कहा कि हिंदी से प्रेम है, तो हिंदी में लिखे. कम से कम से हिंदी में हस्ताक्षर जरूर करें. उन्होंने कहा कि हिंदी विचारों के अभिव्यक्ति का सरल माध्यम है.
संचालन हिंदी अधिकारी जितेंद्र झा ने किया. मौके पर निबंध लेखन में प्रथम रंजीत कुमार अभियंता व प्रभात कुमार सहाय अपर निदेशक, द्वितीय चेतन कुमार कनीय अभियंता, रूपेश कुमार साहू, अनिल कुमार अधीक्षण अभियंता, राजेश विश्वकर्मा तृतीय, अरुण कुमार पांडेय, प्रियंका आनंद नर्स, अखिलेश शुक्ल, पंकज कुमार, संदीप कुमार गुप्ता, विजय कुमार, शशि भूषण, कुमारी प्रीति, मिताली कुमारी, जयंती क्लारा केरकेट्टा रहे. हिंदीत्तर भाषी प्रतियोगिता में प्रथम केदार नाथ दत्ता, राम कृष्ण गराई, द्वितीय जेबी मल्लिक, नमदीप्त राउत, तृतीय सुनील कुमार धारा, सीआर बासुनियां रहें. टिप्पण आलेखन हिंदी भाषी में प्रथम पीके सहाय, रंजीत कुमार, द्वितीय ब्रज विभूति विलोचन, रूपेश कुमार साहू, तृतीय अरुण कुमार पांडेय, प्रकाश कुमार, केशव कृष्ण, अजय कुमार, मुकेश कुमार, संदीप कुमार गुप्ता, टिप्पण आलेखन हिंदीत्तर भाषी में प्रथम जेबी मल्लिक, द्वितीय रामकृष्ण गराई, तृतीय केएन दत्ता, विश्व मोहन गोस्वामी, सुनील कुमार धारा रहे. भाव पल्लवन हिंदी भाषी प्रतियोगिता में प्रथम सत्येंद्र कुमार, द्वितीय अखिलेश शुक्ल, तृतीय अजय कुमार, मनोज पाल, ब्रज विभूति विलोचन, भाव पल्लवन हिंदीत्तर भाषी में प्रथम अधीक्षण अभियंता विश्व मोहन गोस्वामी, द्वितीय सहायक अभियंता जेबी मल्लिक, तृतीय अक्षय कुमार महापात्रा, पीके सरकार सफल रहें. अनुवाद प्रतियोगिता हिंदी भाषी में प्रथम उप मुख्य अभियंता विजय कुमार, द्वितीय उप मुख्य अभियंता मो अजहर अली, सहायक अभियंता एके पांडेय, संतोष प्रसाद, तृतीय केशव कृष्ण, मनोज कुमार सिंह, पीके सहाय, अनिल कुमार रहें.
जबकि अनुवाद प्रतियोगिता हिंदीत्तर भाषी में केदारनाथ दत्ता प्रथम, रतन विश्वास द्वितीय, सी आर बासुनियां व पीके सरकार तृतीय रहे. पुरस्कार वितरण के दौरान उन्हें पुरस्कृत किया गया. मौके पर एचआर हेड ओम प्रकाश, मधु कांत झा, पीके सहाय, मनोहर मिश्रा, एके पांडेय, संतोष प्रसाद सहित कई डीवीसी कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement