10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की जमीन छीनना चाह रही सरकार : महादेव

कोडरमा : भाकपा कोडरमा अंचल कमेटी की बैठक महिला नेत्री उमा देवी की अध्यक्षता में श्यामली पब्लिक स्कूल लरियाडीह में हुई. अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने विगत कार्यक्रमों की रिपोर्ट पेश की. मौके पर जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि रघुवर सरकार किसानों की दखल कब्जा वाली गैरमजरूआ जमीन को छीन […]

कोडरमा : भाकपा कोडरमा अंचल कमेटी की बैठक महिला नेत्री उमा देवी की अध्यक्षता में श्यामली पब्लिक स्कूल लरियाडीह में हुई. अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने विगत कार्यक्रमों की रिपोर्ट पेश की. मौके पर जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि रघुवर सरकार किसानों की दखल कब्जा वाली गैरमजरूआ जमीन को छीन काॅरपोरेट घरानों को देने की फिराक में है.
कोडरमा अंचल के सीओ किसानों को नोटिस देकर उनका भयादोहन कर रहे है. जीएम जमीन की जमाबंदी रद्द करने की साजिश हो रही है. कहा कि यदि इस पर रोक नहीं लगी, तो प्रखंड में तालाबंदी की जायेगी. उन्होंने कहा कि बालू लूट के मामले में जिला प्रशासन मूक दर्शक बनी है. अंचल सचिव प्रकाश रजक ने कहा कि पीएम आवास योजना जिले मे अबतक शुरू नहीं की गयी है. जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 का आधा वर्ष बीत चुका है. जिला कार्यकारिणी सदस्य महेश सिंह ने कहा कि सैकड़ों गरीब आज भी राशन कार्ड से वंचित है. विधवाओं को पेंशन नहीं मिल रहा है.
मौके पर सरकार गंभीर नहीं है. उमा देवी ने कहा कि महिलाएं आज भी सुरक्षित नहीं है. बैठक को प्रदीप रजक, गीता देवी, रामेश्वर राणा, सरयू दास, रंजन रजक, सुशीला देवी, प्रमिला देवी, मुनिया देवी, ननकू यादव, चुरामन दास आदि ने संबोधित किया. बैठक में 20 सितंबर को होनेवाले कोडरमा प्रखंड घेराव कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्राम भ्रमण का निर्णय लिया गया. 20 को पूर्णिमा टॉकिज से प्रकाश रजक के नेतृत्व में जुलूस निकाला जायेगा. घेराव कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला मंत्री महादेव राम है. मौके पर मुनिया देवी, सहदेव राणा, सहोदरी देवी, संजय सिंह, कारु धोबी, जाकिर हुसैन, रवींद्र ठाकुर, बाल किशुन ठाकुर, बाबूलाल दास, मथुरा रजक, शहादत मोदी, मुस्तफा मियां मौजूद थे.
दावेदारी रैली कीतैयारी जोरों पर
झुमरीतिलैया. भाकपा माले द्वारा 15 सितंबर को तिलैया के झंडा चौक पर आयोजित दावेदारी रैली की तैयारी जोरों पर है. मुख्य वक्ता बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह है. जानकारी देते हुए जिला सचिव मोहन दत्ता ने कहा कि पूरे देश में दलित, आदिवासी व अल्पसंख्यकों पर आरएसएस व उसके तथा कथित गो रक्षा दलों द्वारा हमला किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार के आते ही आदिवासियों की जमीन छीनने का सिलसिला शुरू हो गया. अडाणी-अंबानी के हित में आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है. सरकार ने बड़कागांव में किसानों पर लाठी व गोली चलवायी. वहीं सीएनटी एक्ट व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर किसानों की जमीन छीनने की साजिश रच रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें