Advertisement
शौचालय निर्माण के लिए किया गया जागरूक
बच्चे खुद के साथ अपने अभिभावकों को भी जागरूक करें : डीडीसी सतगावां : प्रखंड के खुट्टा पंचायत में बुधवार को स्वच्छता को लेकर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को शौचालय निर्माण को लेकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, डीडीसी सूर्य प्रकाश, […]
बच्चे खुद के साथ अपने अभिभावकों को भी जागरूक करें : डीडीसी
सतगावां : प्रखंड के खुट्टा पंचायत में बुधवार को स्वच्छता को लेकर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को शौचालय निर्माण को लेकर जागरूक किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, डीडीसी सूर्य प्रकाश, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, प्रमुख करीना देवी व मुखिया शामिल हुए. मौके पर जीवन ज्योति के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शौचालय निर्माण को लेकर लोगों को जागरूक किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए हर आम व खास का सहयोग जरूरी है.
उन्होंने कहा कि घर में शौचालय नहीं रहने से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोग अपने घरों में शौचालय बनायें, उसमें प्रशासन की ओर से सहयोग किया जायेगा. कार्यक्रम में चलचित्र के माध्यम से भी लोगों को खुले में शौच से होनेवाली परेशानी की जानकारी दी गयी.
साथ ही शौचालय निर्माण के फायदे बताये गये. डीडीसी सूर्य प्रकाश ने राज्य संपोषित उवि में शिक्षक के रूप में बच्चों को शौचालय निर्माण व अन्य विषयों को लेकर जानकारी दी. डीडीसी ने कहा कि बच्चे खुद के साथ अपने अभिभावकों को भी स्वच्छता व शौचालय निर्माण को लेकर जागरूक करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement