Advertisement
एपीएस स्कूल में मनायी गयी कृष्ण जन्माष्टमी
जयनगर : एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों ने राधा-कृष्ण की झांकी पेश की. वहीं नृत्य संगीत का कार्यक्रम हुआ. राधा की भूमिका आरूषि मोदी व कृष्ण की भूमिका वर्षा चावाला ने निभायी. दोनों ने राधा तेरी चुनरी गीत… पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. […]
जयनगर : एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों ने राधा-कृष्ण की झांकी पेश की. वहीं नृत्य संगीत का कार्यक्रम हुआ. राधा की भूमिका आरूषि मोदी व कृष्ण की भूमिका वर्षा चावाला ने निभायी. दोनों ने राधा तेरी चुनरी गीत… पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर निदेशक मुंशी यादव ने कहा कि एपीएस में हर धर्म व और त्योहार का तहे दिल से स्वागत करता है.
सभी एक-दूसरे के त्योहार में एकजुट होकर शामिल होते है. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है. ताकि बच्चे हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा सकें. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है. शिक्षा के साथ सामाजिक ज्ञान भी जरूरी है. मौके पर शिक्षक मिथलेश गुप्ता, सच्चिदानंद कुमार, अर्जुन यादव, एससी चौधरी, अनिल पंडित, अमृत लाल धोबी, छोटे लाल कुमार, प्रदीप शर्मा, सकलदेव यादव, प्रियंका कौर, अगुंस्टिना मिंज, सुशीला एक्का, आनंद राय, अजय सिंह आदि मौजूद थे.
सम्मानित हुए विद्यार्थी: विद्यालय परिवार द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के सफल प्रतिभागियों को निदेशक ने सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों मोइन इंसारी, सहराज, अनुष्का, रोहित मोदी, रश्मी, नीलम, राहुल साव, निकेत गुप्ता, आनंद मोदी, प्रीति कुमारी, शिवशंकर, पिंटू, रंजन, अनूप, कन्हैया लाल, जलेंद्र, स्कूल कैप्टन नवीन भारद्वाज, पंकज यादव व वर्ग दशम के छात्र प्रद्युमन राणा को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement