22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान कृष्ण के संस्कारों को अपनायें

कृष्ण लीला आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व परिवार मिलन समारोह का आयोजन कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में सक्षम व आरिनी प्रथम झुमरीतिलैया : मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा झुमरीतिलैया के तत्वावधान में मंगलवार को कृष्ण लीला आधरित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 40 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतिभागियों में […]

कृष्ण लीला आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व परिवार मिलन समारोह का आयोजन
कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में सक्षम व आरिनी प्रथम
झुमरीतिलैया : मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा झुमरीतिलैया के तत्वावधान में मंगलवार को कृष्ण लीला आधरित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 40 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतिभागियों में प्रथम सक्षम मिश्रा, आरिनी भदानी, द्वितीय अनिकेत बनर्जी, नंदी व सिमर तथा तृतीय अदिति व अतिराय जैन रहें.
वहीं मेरिडियन एकेडमी, बचपन प्ले स्कूल, शिवतारा, किड्जी, दिंगबर जैन विद्यालय व डीएवी पब्लिक स्कूल के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की भूमिका नन्हें बच्चों का प्रदर्शन अद्भुत है.
कलियुग में कृष्ण स्वयं तो नहीं आ सकते है, पर बच्चों में वैसे संस्कार भरने की दिशा में मंच का प्रयास सराहनीय है. विशिष्ट अतिथि नरेश जैन, महेश दारुका व ब्यूटी सिंह ने कहा कि विभिन्न परिधानों में बच्चों की प्रतिभा देखने लायक है.
कार्यक्रम की शुरुआत झूलन के समीप दीप जला व पुष्प अर्पित कर की गयी. संचालन संजय छाबड़ा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत में माही व मंजरी ने यशोमती मइया से पूछे नंद लाला की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर मंच के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, सचिव मुरली मोदी, संयोजक अर्जुन संघई, अरविंद चौधरी, कोषाध्यक्ष सज्जन शर्मा, परियोजना निदेशक आयुष पोद्दार, साकेत बजाज, पूर्व अध्यक्ष हिमांशु केडिया, मुकेश सुरेका, रितेश दुग्गड़, संदीप हिसारिया, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष पिंकी खेतान, सचिव कृतिका मोदी, नीतू चौधरी, प्रीति जगनानी, सीमा भगत आदि मौजूद थे.
जिप अध्यक्ष बनी ब्रांड एंबेसडर
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अग्रसेन भवन में बेटी बचाओ, वसुंधरा बचाओ अभियान के लिए जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया. साथ ही उन्हें इसका प्रमाण पत्र सौंपा गया.
मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि मंच के द्वारा किये जा रहे इस प्रयास को जन-जन तक पहुंचायेंगे. उन्होंने बेटियों की उन्नति के लिए सरकारी योजनाओ की लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि 195 देशों मे भारत लिंगानुपात में 41 स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें