झुमरीतिलैया : एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के कार्यालय में स्टेनो के रूप में कार्यरत रामेश्वर ठाकुर (पिता- स्व टूकन हजाम) मंगलवार सुबह से लापता हैं. इस संबंध में उनके बड़े भाई कौलेश्वर ठाकुर ने तिलैया थाना में एक सनहा दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि सुबह आठ बजे बाजार से सब्जी लाने के बाद रामेश्वर ठाकुर अपने किराये के मकान में पहुंचे और पत्नी को बाहर से घूम कर आने की बात कही.
इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है. काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. 46 वर्षीय रामेश्वर ठाकुर अपना मोबाइल भी छोड़ कर चले गये हैं. ज्ञात हो कि रामेश्वर का अपना घर परसाबाद जयनगर है.
फिलहाल वह झुमरीतिलैया में किराये के मकान में रहता था. मंगलवार को देर रात कोरियाडीह तालाब के पास अचेतावस्था में मिला, ग्रामीण ने उसे देख पुिलस को सूचना दी. बताया जाता है िक स्टेनो को किसी ने जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
