Advertisement
एक माह में लगे 9,23,320 पौधे
पौधरोपण का लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा कोडरमा वन प्रमंडल वन महोत्सव व जागरूकता को लेकर भी हुए कई कार्यक्रम कोडरमा : पिछले एक माह में चला वन महोत्सव व पौधरोण अभियान में कोडरमा वन प्रमंडल अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा है. चार जुलाई से एक अगस्त तक चले अभियान के […]
पौधरोपण का लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा कोडरमा वन प्रमंडल
वन महोत्सव व जागरूकता को लेकर भी हुए कई कार्यक्रम
कोडरमा : पिछले एक माह में चला वन महोत्सव व पौधरोण अभियान में कोडरमा वन प्रमंडल अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा है. चार जुलाई से एक अगस्त तक चले अभियान के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नौ लाख, 23 हजार, 320 पौधरोपण किया गया. अब विभाग के समक्ष इन पौधों को बचाना बड़ी चुनौती है. हालांकि इसको लेकर भी काम शुरू हो गया है.
ऐसे समय में जब जिले में अच्छी बारिश हुई है, तो पौधरोपण की जगह अब कोड़ाई व निकायी का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. वन प्रमंडल कोडरमा के डीएफओ एमके सिंह ने बताया कि कोडरमा वन प्रमंडल पौधरोपण अभियान के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने में बेहतर रहा है.
वन महोत्सव के साथ ही लोगों में पौधरोपण को लेकर जागरूकता के लिए भी कार्यक्रम हुए. इसका परिणाम रहा कि विभाग ने अपना लक्ष्य हासिल किया. उन्होंने बताया कि जिले में अच्छी बारिश हुई है. अब खराब हुए कुछ पौधों को रिप्लेस करने का भी काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में कुल 8600 गैवियन पौधरोपण किया गया है. इसमें छायादार, फलदार व अन्य प्रकार के पौधे हैं.
ज्ञात हो कि कोडरमा में पौधरोपण अभियान की शुरुआत चार अगस्त को हुई थी. इस दिन लोकाई स्थित आइटीआइ परिसर में सांसद डाॅ रवींद्र राय व अन्य ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की थी. पौधरोपण अभियान का समापन एक अगस्त को हुआ.
कहां पर कितना पौधरोपण
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान कोडरमा वन रोपण क्षेत्र में कुल चार लाख, 37 हजार, 681 पौधे लगाये गये. इसके अलावा कोडरमा रेंज में एक लाख, 18 हजार, 753, डोमचांच रेंज में एक लाख, 27 हजार, 781, गझंडी रेंज में 10, 675, सतगावां रेंज में दो लाख, 28 हजार, 430 पौधे लगाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement