22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

350 विद्यार्थी किये जायेंगे सम्मानित

कोडरमा : प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी प्रभात खबर की ओर से जिले के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 जुलाई बुधवार को किया गया है. समारोह में जिले के 10वीं, 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों के साथ ही मेडिकल व इंजीनियरिंग में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. समारोह […]

कोडरमा : प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी प्रभात खबर की ओर से जिले के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 जुलाई बुधवार को किया गया है. समारोह में जिले के 10वीं, 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों के साथ ही मेडिकल व इंजीनियरिंग में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. समारोह झुमरीतिलैया बाइपास स्थित शिव वाटिका में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है. सम्मानित होनेवाले विद्यार्थियों को समारोह शुरू होने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है.
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वर्ष 2016 में सफल 10वीं के जिला टॉपर के साथ ही विभिन्न सरकारी विद्यालयों के 10वीं में तीन-तीन टॉपर को भी सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा सीबीएसइ बोर्ड 10वीं में 10 सीजीपीए लानेवाले छात्र, 12वीं में विज्ञान, काॅमर्स व कला संकाय के जिला टॉपर समेत करीब 350 बच्चे सम्मानित होंगे. कार्यक्रम के स्थानीय प्रायोजक हैं रामगोविंद इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी, कोडरमा आयरन स्टील एंड मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन, स्वामी विवेकानंद सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह व सूर्या टेक्नोलॉजी झुमरीतिलैया.
झारखंड बोर्ड 12वीं के जिला टॉपर
कला संकाय : आरएलएसवाइ काॅलेज झुमरीतिलैया की नाजिया हसन, जेजे कॉलेज की गुड़िया कुमारी, सीएच प्लस टू उवि की प्रीति कुमारी, जेजे काॅलेज के राजेश कुमार यादव, आराधना कुमारी, सीएच प्लस टू उवि की पूजा कुमारी, नीतू कुमारी पांडेय, इंटर काॅलेज डोमचांच की संध्या कुमारी, झुमरीतिलैया काॅमर्स इंटर काॅलेज के अरविंद कुमार यादव, सर्वोदय प्लस टू उवि मरकच्चो के विकास यादव, सीएच प्लस टू उवि के बासुदेव कुमार, जेजे काॅलेज की रानी कुमारी.
विज्ञान संकाय : इंटर कॉलेज डोमचांच के गौरव कुमार, आरएलएसवाइ कॉलेज के अभिजीत कुमार, जेजे कॉलेज के पवन कुमार साव, आरएलएसवाइ कालेज की प्रीति रानी, अंकित कुमार मोदी, रूपेश यादव, उदय कांत यादव, सीएच प्लस टू उवि के पवन कुमार, आरएलएसवाइ काॅलेज की सोनाली पांडेय, सीएच प्लस टू की नीतू कुमारी.
काॅमर्स संकाय : सीएच प्लस टू उवि की निकिता भदानी, मानसी जैन, जेजे कॉलेज की सोनाली कुमारी, रूपाली सिंह, अंजली कुमारी, पूजा सेठ, महिला कॉलेज झुमरीतिलैया की शबना परवीन, जेजे कॉलेज की रूचिका जोशी, ऋतु सिंह, कॉमर्स कॉलेज झुमरीतिलैया की सीमा कुमारी.
ये बच्चे होंगे सम्मानित
सीबीएसइ 10वीं में 10 सीजीपीए : सैनिक स्कूल तिलैया के ऋषभ, अंबुज, अंकित, शिवम, राज रौशन, विक्की, अभिजित, कौशल, दीपक, राहुल, राजदीप, संदीप, अनुराग, सिद्धार्थ, सन्नी कुमार, विकास कुमार, कार्तिक, अंशुमान, सुमित, आयुष, किशोर कुणाल, उज्जवल, प्रत्युष, आर्यन, अमित, देवांशु, सौरभ, विवेक, राकेश, उज्जवल, पीयूष, सुधांशु, अमनदीप, ऐश्वर्या परीडा, अनुज, पवन, शिवम, अभिषेक, सौरभ, दिव्यांश, गोविंद, विष्णु देव, आलोक, अक्षय, विवेक, राजकुमार, प्रशांत, अंकित, सूरज, नवलेश, दीपक, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरीतिलैया के मानक कौशिक, प्रकाश पुंज, ऋषभ राज, केशव कुमार, सरफराज अहमद, विपिन कुमार, सुशांत रंजन, अंकित कुमार मोदी, विशाल रंजन, अंशु प्रिया, शिवानी प्रकाश, ग्रिजली विद्यालय के आर्यमा नंदी, मोमिता मंडल, सोनल सिंह, केशू रंजन, कुमार शिवम, हर्षित शरण, अजय कुमार, समीर कुमार, सुखविंदर सिंह खरे, चैतन्य, यशराज तेजपाल, सौरभ, अभय कुमार, रोहित कुमार, तरुण कुमार, संदीप कुमार, यशस्कर यथार्थ, साकेत कुमार, अंकित राज, अंशुमन कुमार, दीपक कुमार सिंह, विश्वनाथ कुमार, माॅडर्न पब्लिक स्कूल के प्रतीक अग्रवाल, अजय कुमार राहुल, क्षमा सेठी, शिवशंकर कुमार, कुमारी मुस्कान, आकांक्षा प्रभाकर, सुदीप अधिकारी, संदीप सिंह, पुष्पम जैन, डीएवी पब्लिक स्कूल के अभिषेक प्रसाद, अमृतांशु अनुभवी, नैंसी सिंह, शुभम कुमार, प्रतीक भारद्वाज, हर्षित कुमार, एस रमेश तरुण, विदुशी चंद्रा, सिद्धांत प्रधान, अमृत रंजन, शुभम स्वराज, सिम्मी कुमारी पासवान, जानकी खेतान, लक्ष्मी कुमारी, फैजल सलमान, रीमा सोनी, स्नेहा राज, अभिषेक कुमार, संजना सिंह, सूरज कश्यप, जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो के आदित्य राज शर्मा, अंजली प्रिया, अविनाश कुमार, दीपक ठाकुर, कुमारी मधु, मनीष कुमार यादव, मो मुसलिम आलम, नितेश कुमार यादव, सूर्यदेव पासवान, सेक्रेट हर्ट स्कूल के नवीन कुमार, ऋषिकेश, राधेश्याम, आदर्श प्लस 2 उवि मधवाटांड़ के प्रवीण कुमार, पवन पंडित, प्रभाकर राणा, सूरज, निलेश कुमार विराट, शिवम शर्मा, विमल कुमार यादव, अजहरउद्दीन, कुंदन शर्मा, आशीष पंडित, सचिन, लेखराज साव, अखिलेश, अजहर उद्दीन, राहुल रविदास, सुधीर कुमार यादव, दिवाकर कुमार यादव, विक्की कुमार यादव, शंभु शरण साहू, शहनूर खान, सागर कुमार यादव, जितेंद्र कुमार यादव, हिमांशु रंजन, राहुल कुमार, ओम प्रकाश, सुमन कुमार तमोली, विशाल कुमार, राहुल कुमार, लक्ष्मी शरण, अंजली राज, शाहिबा परवीन.
सीबीएसइ बोर्ड 12वीं के जिला टॉपर
विज्ञान संकाय : सैनिक स्कूल तिलैया के एहतेशाम इजहार, नीतीश कुमार, सरबजीत कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के विशेष जैन, सैनिक स्कूल तिलैया के वेंकटेश कुमार, सुधांशु चौधरी, मनोरंजन मुर्मू डीएवी पब्लिक स्कूल के आरजू कुमार, सैनिक स्कूल के निशांत कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय के विवेक शर्मा.
वाणिज्य संकाय : डीएवी पब्लिक स्कूल की सलोनी जैन, श्रेया चौधरी, सिमरन भदानी, डीएवी की एश्वर्या खेतान, मोनालिषा चटर्जी, राजप्रीत सिंह भाटिया, ग्रिजली विद्यालय के पियूष कुमार, डीएवी की जया कुमारी, उज्जवल सिंह, ग्रिजली विद्यालय की निशि प्रिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें