Advertisement
टीपीसी के नाम पर नवलशाही में चिपकाया पोस्टर
दस लाख रुपये की मांगी लेवी, इनकार करने पर डायनामाइट से हवेली उड़ाने की धमकी दी मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के रायडीह गांव के नीरज कुमार सिन्हा (पिता- रामप्रसाद सिंह) के घर में टीपीसी के नाम पर लेवी की मांग को लेकर बाउंड्री पर परचा साटने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलने […]
दस लाख रुपये की मांगी लेवी, इनकार करने पर डायनामाइट से हवेली उड़ाने की धमकी दी
मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के रायडीह गांव के नीरज कुमार सिन्हा (पिता- रामप्रसाद सिंह) के घर में टीपीसी के नाम पर लेवी की मांग को लेकर बाउंड्री पर परचा साटने का मामला प्रकाश में आया है.
सूचना मिलने पर प्रभारी थाना प्रभारी नारायण तुबिद घटनास्थल पर पहुंच परचे को दीवार से उखाड़ कर जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में शरारती तत्वों के हाथ भी हो सकता है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. नीरज गिट्टी सप्लाई का काम बिहार के भागलपुर में रहकर करता है. पिछले पंचायत चुनाव में वह पुरनाडीह पंचायत से मुखिया चुनाव भी लड़ा था. जिसमें वह हार गया था. उसके पिता रामप्रसाद सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक है. भाई दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि सुबह सोकर उठे, तो बाउंड्री की दीवार पर परचा सटा देख पड़ोसियों को बताया.
पोस्टर में सबसे पहले लाल सलाम लिखा है कि इसके बाद लिखा गया है कि टीपीसी संगठन को नीरज कुमार सिन्हा से दस लाख की लेवी चाहिए. लेवी कब और कहां लेनी है, बाद में बताया जायेगा. अगर लेवी देने से इनकार किया गया, तो डायनामाइट से पूरी हवेली को उड़ा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement