Advertisement
ईद आज, तैयारी पूरी
बाजार में लच्छा सेवई 50 से 500 रुपये किलो व इत्र पांच रुपये से 300 रुपये तक में बिके कोडरमा : मुसलिम धर्मावलंबियों का त्योहार ईद-उल-फितर गुरुवार को मनाया जायेगा. एक माह रमजान में रोजा रखने के बाद आखिरकार समाज के लोग ईद पर एक-दूसरे को गले लग बधाई देंगे. ईद को लेकर बुधवार को […]
बाजार में लच्छा सेवई 50 से 500 रुपये किलो व इत्र पांच रुपये से 300 रुपये तक में बिके
कोडरमा : मुसलिम धर्मावलंबियों का त्योहार ईद-उल-फितर गुरुवार को मनाया जायेगा. एक माह रमजान में रोजा रखने के बाद आखिरकार समाज के लोग ईद पर एक-दूसरे को गले लग बधाई देंगे. ईद को लेकर बुधवार को झुमरीतिलैया समेत अन्य जगहों पर बाजारों में चहल-पहल दिखी. हालांकि दोपहर दो बजे के बाद बारिश होने के कारण बाजार फीका नजर आया.
इससे पूर्व सुबह में दुकानों में खरीदारों की भारी भीड़ दिखी. बाजार में लच्छा सेवई जहां 50 से 500 रुपये किलो तक में उपलब्ध था, वहीं इत्र, सूरमा, टोपी की भी खूब बिक्री हुई. इत्र पांच रुपये से लेकर 300 रुपये तक के बिके. इसके अलावा कपड़े की दुकानों में भी लोगों की भीड़ दिखी. ईद के मौके पर मुसलिम समाज के लोग नये कपड़े में विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा करेंगे. मसजिदों में नमाज अदा करने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. इधर, शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. जिले के विभिन्न जगहों पर कुल 68 दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये हैं. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार व एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement