कोडरमा : जिले के लोकाई इंदरवा क्षेत्र में बड़े स्तर पर वन प्राणी आश्रयणी क्षेत्र में कीमती पत्थर ब्लू स्टोन का अवैध खनन का मामला प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद वन विभाग से लेकर प्रशासनिक स्तर तक हड़कंप मचा है. राज्यस्तर से इस मामले की जांच शुरू हुई है. रविवार की देर शाम को इस मामले को लेकर जानकारी लेने के लिए रांची से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) एके प्रभाकर कोडरमा पहुंचे.
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ ब्लू स्टोन के खनन को लेकर जानकारी ली. बताया जाता है कि बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका. बैठक में आरसीसीएफ एचएस गुप्ता, मुख्य वन संरक्षक महेंद्र प्रसाद, वन प्राणी आश्रयणी हजारीबाग क्षेत्र के डीएफओ दिलीप कुमार यादव, वन प्रमंडल के डीएफओ एमके सिंह मौजूद थे.