22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषण सखी चयन में गड़बड़ी का आरोप

जयनगर : प्रखंड के परसाबाद, कटिया आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 96 के पोषक क्षेत्र के प्रीति कुमारी ने प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ को ज्ञापन देकर पोषण सखी के रूप में पोषक क्षेत्र की बाहर की सुरुचि कुमारी (पति- मुन्ना कुमार वर्णवाल) के चयन को गलत बताते हुए रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा है […]

जयनगर : प्रखंड के परसाबाद, कटिया आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 96 के पोषक क्षेत्र के प्रीति कुमारी ने प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ को ज्ञापन देकर पोषण सखी के रूप में पोषक क्षेत्र की बाहर की सुरुचि कुमारी (पति- मुन्ना कुमार वर्णवाल) के चयन को गलत बताते हुए रद्द करने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि नियमानुसार पोषण सखी के रूप में पोषक क्षेत्र की आवेदिका का ही चयन होना चाहिए. मगर यहां ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने मांग की है कि इस चयन को रद्द कर पोषक क्षेत्र से आनेवाले आवेदकों में से किसी एक का चयन किया जाये.
इधर, चंदवारा प्रखंड अंतर्गत आरागारो पंचायत के जौंगी निवासी पूनम देवी (पति- ननकू पासी) ने भी डीसी कोडरमा को ज्ञापन देकर कहा है कि केंद्र संख्या 308 में पोषण सखी पद के लिए आवेदन देनेवाली कुमारी पुष्पा ज्योति (पति- राजेश राम) झुमरीतिलैया की रहने वाली है. उन्होंने पोषक क्षेत्र से किसी को बहाल करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें