कोडरमा बाजार : आत्मा सभागार में जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारियों व जन सेवकों के साथ जिप अध्यक्ष महेश राय ने बैठक की. श्री राय ने कहा कि कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दें, तभी वे प्रोत्साहित होंगे और काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि मौसम की बेरुखी अन्य कारणों से कृषक कृषि कार्यो में पूरी रुचि नहीं लेते हैं. ऐसे में कृषकों को योजनाओं का लाभ पारदर्शितापूर्वक मिले, तो जिले के किसान कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर सकते हैं.
इस दौरान कई जन सेवकों ने कहा कि उन्हें एक साथ कई पंचायत का कार्य भार देखना पड़ता है. इस पर अध्यक्ष श्री राय ने जिला कृषि पदाधिकारी को कहा गया है कि सभी पंचायत सेवकों को समान रूप से पंचायतों का कार्य आवंटित किया जाये.
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह के अलावा जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश सिन्हा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रमणीकांत सिंह, युगल किशोर सिन्हा, सुनीता कुमारी, बाबूलाल प्रसाद आदि थे. निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को कोडरमा प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय किसान मेला लगाया जायेगा.
मेले में कोडरमा और चंदवारा प्रखंड के कृषक अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगायेंगे. वहीं 27 जनवरी को जयनगर, 31 को डोमचांच और 15 फरवरी को सतगावां प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय कृषि मेला लगेगा.