Advertisement
मंच ने मिसाल कायम की : जिप अध्यक्ष
मारवाड़ी युवा मंच का पदस्थापना समारोह सह छात्र सम्मान समारोह कोडरमा : सेवा व सम्मान करना मंच का मुख्य उद्देश्य है. इस दिशा में मारवाड़ी युवा मंच बेहतर है. सेवा क्षेत्र में कार्य कर मंच ने जिला ही नहीं प्रांत व राष्ट्रीय स्तर पर मिसाल कायम की है. मंच को अपनी सेवा कार्यों में जो […]
मारवाड़ी युवा मंच का पदस्थापना समारोह सह छात्र सम्मान समारोह
कोडरमा : सेवा व सम्मान करना मंच का मुख्य उद्देश्य है. इस दिशा में मारवाड़ी युवा मंच बेहतर है. सेवा क्षेत्र में कार्य कर मंच ने जिला ही नहीं प्रांत व राष्ट्रीय स्तर पर मिसाल कायम की है. मंच को अपनी सेवा कार्यों में जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा किया जायेगा.
उक्त बातें जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने मंगलवार को श्री अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा के तीसरे पदस्थापना समारोह सह छात्र सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि मंच ग्रामीण क्षेत्रों को अपना दायरे में लेकर ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान से जोड़े. शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग जागरूक होगें, तो विकास का रास्ता और बेहतर होगा. प्रदेश मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राकेश मोदी ने कहा कि मंच का मुख्य उद्देश्य सेवा समर्पण व सहयोग है.
इसी कड़ी में झुमरीतिलैया शाखा काफी बेहतर काम कर रही है. प्रदेश सचिव बांके बिहारी शर्मा ने व झारखंड प्रांत के सूचना जन संपर्क संयोजक प्रकाश शर्मा ने झारखंड प्रदेश मारवाड़ी युवा मंच के विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला. एंबुलेंस सेवा के राष्ट्रीय संयोजक दिनेश खेतान ने एंबंलेंस सेवा की विस्तृत जानकारी दी.
इसके अलावा माइका व्यवसायी सुरेश झांझरी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महेश दारूका, जैन समाज के राज छाबड़ा, मंच के संस्थापक अध्यक्ष हिमांशु केडिया ने कहा कि अल्प अवधि में मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा ने जो काम किया है, वह अपने आप में काबिले तारीफ है.
गत पांच माह में मंच द्वारा पेयजल, स्वास्थ , पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा-सुरक्षा जैसे आयोजन कराकर एक अलग छाप छोड़ी है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष निलेश अग्रवाल ने कहा कि इस बार कोडरमा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कवायद की जायेगी. साथ ही कोडरमा रेलवे स्टेशन पर अमृत धारा, स्थायी प्याऊ भी मंच शुरू करेगा. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जला कर किया. संचालन संजय छाबड़ा ने किया.
इस अवसर पर श्री राणीसती सेवा सदन के संयोजक शंकर लाल चौधरी, भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष दीनदयाल केडिया, रोटरी क्लब के गोपाल सर्राफ, जैन सामज के कोषाध्यक्ष सरोज पापडीवाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंघानिया, राणीसती भक्त समिति के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, मनोज जैन, राजेश भदानी, वीणा भदानी, नीतू चौधरी, ललिता देवी, वर्षा भदानी आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन आयुष पोद्दार ने किया.
निलेश अध्यक्ष व मुरली बने सचिव
समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष राकेश मोदी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, सचिव मुरली मोदी व कोषाध्यक्ष सज्जन शर्मा को तथा प्रांतीय सचिव बांके बिहारी शर्मा ने संयोजक संजय छाबड़ा, अरविंद चौधरी, अर्जुन संघई, राष्ट्रीय संयोजक एंबुलेंस सेवा दिनेश खेतान ने उपाध्यक्ष विवेक सहल, रितेश दुग्गड़, संदीप हिसारिया, बीरू गंगवाल सह सचिव संजय ढोल्या, आयुष पोद्दार, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी को शपथ दिलायी. मौके पर रक्तदान व जांच विभाग के राकेश छाबड़ा, स्वास्थ्य विभाग के संयोजक शैलेश दारूका, पर्यावरण सुरक्षा आशीष खेतान तथा सदस्यों में प्रदीप हिसारिया, मनोज पिलानिया, राकेश सोमानी, मुकेश सुरेका, विकास जोशी, साकेत बजाज, संजय अग्रवाल, पारस जैन, सुनील अग्रवाल, मनीष पेडीवाल, सुनील बंसल, अजय जैन, रविंद्र बजाज मौजूद थे.
ढाई साल की आरिनी ने नृत्य से मन मोहा
बेटी बचाओ बेटी बचाओ अभियान के संगीतमय नृत्य नाटिका सात समुंदर पार से गुड़ियों की बाजार से रिकॉडिंग गीत पर ढ़ाई साल की आरिनी भदानी ने नृत्य प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. वहीं क्लासिक्ल स्वागत नृत्य श्रेया कुमारी, आकांक्षा भदानी, वैष्णवी कुमारी, विशाखा भदानी, आदिती भदानी द्वारा प्रस्तुत नृत्य पर लोगों ने भरपूर मनोरंजन किया.
मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा प्रेरणा का गठन कर 22 सदस्यों को जोड़ा गया. इसमें कृतिका मोदी, पिंकी खेतान, ज्योति गंगवाल, प्रीति केडिया, निशा अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, मेघा संघई, नीलम पिलानिया, मिनी हिसारिया, स्नेहा दारूका, रुचि अग्रवाल, चंदा दुग्गड़, स्वाति अग्रवाल, सरला पांड्या, नेहा हिसारिया, अंजना केडिया, शालिनी सोमानी, काजल गुप्ता, रश्मि केडिया, मिन्नू खेतान, शैलजा केडिया, सीमा सहल शामिल हैं. इनको जिप अध्यक्ष ने पद व गोपनियता की शपथ दिलायी. कार्यक्रम के दौरान समाज के 10वीं व बारहवीं के जिला टॉपर छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें दशम वर्ग के जानवी खेतान, पुष्पम जैन, प्रतीक अग्रवाल, 12वीं की श्रेया चौधरी, विशेष जैन, मानसी जैन शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement