9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला

जिले में हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मना कोडरमा : हजरत मोहम्मद (स) के जन्मदिवस व ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मंगलवार को जिले भर में जुलूस-ए-मोहम्मदी (स) निकाला गया. जिला मुख्यालय के मदरसा मदीनतरुरसूल जलवाबाद से निकाले गये जुलूस-ए-मोहम्मदी का नेतृत्व अल्हाज हाफिज निशार अहमद, मो इदरीश, खुर्शीद आलम, आफताब नवाज आदि ने किया. […]

जिले में हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मना

कोडरमा : हजरत मोहम्मद (स) के जन्मदिवस व ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मंगलवार को जिले भर में जुलूस-ए-मोहम्मदी (स) निकाला गया. जिला मुख्यालय के मदरसा मदीनतरुरसूल जलवाबाद से निकाले गये जुलूस-ए-मोहम्मदी का नेतृत्व अल्हाज हाफिज निशार अहमद, मो इदरीश, खुर्शीद आलम, आफताब नवाज आदि ने किया.

जुलूस जलवाबाद, गिरिडीह रोड होते हुए कोडरमा बाजार पहुंचा. यहां दर्जीचक, पांडेडीह व लोहासीकर का जुलूस भी शामिल हुआ. इस दौरान सलातो सलाम पढ़ा जा रहा था. वहीं आका की आमद-मरहबा, मदनी की आमद-मरहबा की सदा बुलंद की जा रही थी.

हर तरफ पत्ता-पत्ता फूल-फूल या रसूल के नारे फिजा में गूंज रहे थे. जुलूस में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी उत्साहित नजर आ रहे थे और चेहरे पर खुशी झलक रही थी. जुलूस जलवाबाद कब्रिस्तान पहुंच कर समाप्त हुआ. कब्रिस्तान के पास हाफिज निशार अहमद ने फातेहा ख्वानी के बाद दुआ करायी.

इस मौके पर हाफिज निशार अहमद, मौलाना शहादत हुसैन, नौशाद आलम, कारी आफताब, मौलाना महबूब, कारी, खैरूलबरा, नबीउल्ला, महताब आलम, मो शमीम, मो रज्जाक, परवेज आलम, अजहर हुसैन, सोनू, सन्नी आदि थे.

झुमरीतिलैया. मदरसा गुलशन-ए-अजमेर भादेडीह की ओर से ईद मिलादुनबी के मौके पर जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व मौलाना इमाम समसुद्दीन साहा कर रहे थे. जुलूस में नगर पर्षद उपाध्यक्ष अनवारूल हक, समीम उर्फ लड्डू, सेराज खान, जुल्फेखार अंसारी, सोनू वारसी, मोबिन कुरैसी, चुन्नू मंसूरी, गालीब हुसैन, प्रवेश सिद्दिकी, अनु सिद्दिकी आदि शामिल थे.

जुलूस भादेडीह से शुरू होकर झंडा चौक पहुंचा. मदरसा भादेडीह पहुंच कर समाप्त हुआ. वहीं चांदेडीह में भी जुलूस निकाला गया. जुलूस मदरसा गौसिया फैजे उलूम से शुरू होकर मदरसा पहुंचा और समाप्त हुआ. जुलूस में हाफिज अली, हुसैन निजामी, मुखिया मनेजा खातून, फहीम अंसारी, अनवर हुसैन, मकसूद मियां, सलीम अंसारी, अजीज अंसारी, शमशेर अंसारी, मुमताज अंसारी आदि थे.

जयनगर : जयनगर, रघुनियाडीह, पिपचो, बेको, महुआगडा आदि मुसलिम बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में जश्न-ए-जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. झांकी भी निकाली गयी. जयनगर के विभिन्न टोला से जुलूस निकल कर एक जगह इकट्ठा हुआ और जलसा हुआ. बेको से जुलूस निकल कर पिपचो चौक पहुंचा.

यहां मदरसा रजाए हबीब पिपचो, सुपर स्टार कमेटी टुडमी, जामा मसजिद पिपचो आदि के लोग शामिल हुए. महुआगडा में गांव के अंदर ही जुलूस निकाला गया, जबकि रघुनियाडीह में जुलूस के बाद जामिया फातिमा, लीलबनात में नात पढ़ा गया तथा तकरीर की गयी. बेको जुलूस में मुखिया प्रतिनिधि इसलाम अंसारी, सलामत अंसारी, उस्मान अंसारी, मुख्तार अंसारी, इजहार अंसारी, मो हदीस, सलीम अंसारी आदि शामिल हुए, जबकि महुआगडा में मो रिजवान, मंजूर आलम, नईम, समीम, तेतरोन में सदर महबूब हसन, सचिव मुश्ताक अंसारी, इसराइल अंसारी, मुबारक मियां, मकबूल मियां, सोबराती मियां, मुखिया रामचंद्र यादव, झाविमो नेता महावीर यादव, रघुनियाडीह में इलाही अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मुमताज खान, नईम खान, मौलाना मोहम्मद ताहरल कादरी, मौलाना वसरी आलम नेजामी, मौलाना महमूद हसन, मो.फारूक अहमद, मो शमसुद्दीन व जयनगर के जुलूस में सरकार अहमद, इबरार अहमद, एकराम खान, सरवर खान, मुमताज खान आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें