Advertisement
घंघरी में यज्ञ की तैयारी पूरी
जयनगर : प्रखंड के ग्राम घंघरी में 13 अप्रैल से होनेवाले श्री श्री 1008 श्री देवी प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 13 को कलश यात्रा का उदघाटन ध्वजाधारीधाम के महंत सुखदेव दास जी महाराज करेंगे. यज्ञ को लेकर मंदिर को आर्कषक ढंग से सजाया गया है. साथ ही यज्ञ शाला […]
जयनगर : प्रखंड के ग्राम घंघरी में 13 अप्रैल से होनेवाले श्री श्री 1008 श्री देवी प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 13 को कलश यात्रा का उदघाटन ध्वजाधारीधाम के महंत सुखदेव दास जी महाराज करेंगे. यज्ञ को लेकर मंदिर को आर्कषक ढंग से सजाया गया है. साथ ही यज्ञ शाला व प्रवचन पंडाल का निर्माण कराया गया है. गांव में कई तोरण द्वार लगाये गये है.
यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष महेश कुमार पांडेय, सचिव मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राणा, उप कोषाध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, संचालक विजय कुमार पांडेय, संयोजक अमृत पंडित, व्यवस्थापक राजकुमार पासवान, उप व्यवस्थापक अरुण कुमार पांडेय, संरक्षक शिक्षक रामप्रसाद सिंह, उप संरक्षक महेश प्रसाद सिंह, संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष बद्री मंडल सहित समस्त ग्रामीण लगे हैं.
जमकटी में कलश यात्रा 16 को: बिरसोडीह पंचायत के ग्राम जमकटी में श्री श्री 108 दुर्गा देवी शतचंडी प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ को लेकर 16 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसी दिन से प्रतिदिन शाम को प्रवचन व आरती होगी. 17 व 18 को मंडप प्रवेश, देवी पूजन, वेद पाठ, प्रवचन व आरती, 19 व 20 को अधिवास, देवी पूजन, वेदपाठ, हवन, प्रवचन आरती, 21 को नगर भ्रमण व अखंड हरिकीर्तन शुरुआत होगी. 22 को प्राण प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति, कुंवारी कन्या, ब्राह्मण भोजन व भंडार के साथ यज्ञ का समापन होगा. यज्ञ के आचार्य सह प्रवचनकर्ता पंडित शंभु सूदन शास्त्री, पंडित जनार्दन पांडेय देवघर है.
कलश यात्रा का उदघाटन मुखिया मेघा देवी करेंगी. मुख्य अतिथि जिप सदस्य महादेव राम, विशिष्ट अतिथि श्यामदेव यादव, आमंत्रित सदस्य रामप्रसाद यादव व मंजु देवी है. यज्ञ के पुजारी सुखदेव यादव, विजय सिंह, अमृत यादव, टुकलाल पंडित आदि हैं. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुभाष सिंह, सचिव संतोष यादव, कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपाध्यक्ष महादेव यादव, सदस्य मनोज यादव, रामू यादव, अजय सिंह, बालेश्वर सिंह, विनोद पंडित, भरत पासवान, अजय यादव, प्रयाग यादव, कुलदीप सिंह, संजय यादव, संजय सिंह, नारायण यादव सहित समस्त ग्रामीण लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement