Advertisement
विकास का बड़ा पैमाना सड़क व पुल : विधायक
जयनगर : किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना सड़क व पुल पुलिया होता है, इसलिए मैंने हर प्रखंड व गांव को एक-दूसरे से जोड़ने को प्राथमिकता दी है. उक्त बातें विधायक प्रो. जानकी यादव ने प्रखंड परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि चलकुशा पीडब्ल्यूडी पथ पलमा मोड़ से केसवारी होते हुए […]
जयनगर : किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना सड़क व पुल पुलिया होता है, इसलिए मैंने हर प्रखंड व गांव को एक-दूसरे से जोड़ने को प्राथमिकता दी है. उक्त बातें विधायक प्रो. जानकी यादव ने प्रखंड परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि चलकुशा पीडब्ल्यूडी पथ पलमा मोड़ से केसवारी होते हुए मरकच्चो पीडब्ल्यूडी पथ की सड़क निर्माण का डीपीआर तैयार कर लिया गया है.
वहीं इचाक एनएच 33 से डुमरौन, नावाडीह होते हुए बहीमर चौक पीडब्ल्यूडी पथ तक, बरकट्ठा एनएच दो से पचफेरी, तिलोकरी घाट होते हुए पिपचो तक, चंदवारा सैनिक स्कूल बड़कीधमराय पीडब्ल्यूडी पथ से बाघमारा मोड़ होते हुए मकतपुर, मुसौवा, परसाबाद, गडगी, पानी टंकी होते हुए बडानो से अलगडीहा पीडब्ल्यूडी पथ के निर्माण का प्रस्ताव सरकार को दिया है. उन्होंने बताया कि बेरोगाय जतघघरा के बीच, छोटकी धमराय से बेलखरा के बीच तथा चलकुशा से बिरनी के बीच पुल निर्माण की योजना को स्वीकृत करायी है.
उन्होंने कहा कि जयनगर प्रखंड के 13 गांव के लोग वर्षों से बिजली की परेशानी से जूझ रहे थे. इसके लिए अधीक्षण अभियंता के साथ बैठक की और गोदखर फीडर से आपूर्ति का निर्णय हुआ. तीन चार माह पूर्व मैंने इसका शिलान्यास किया था,इसका काम पूरा हो चुका है. जनता को रामनवमी के तोहफा के रूप में 13 अप्रैल को इसका विधिवित उदघाटन होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने ठाना है वर्ष 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचानी है. सिंचाई के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित तिलैया नहर परियोजना को स्वीकृति दिलायी है. भू-अर्जन के बाद इसके लिए निविदा निकाली जायेगी और पहले फेज में तिलैया डैम से करियावां तक काम होगा.
उन्होंने कहा कि जीवित तालाबों का गहरी करण विधायक मद की राशि से की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि सूर्यकुंड के विकास के लिए पांच करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. जयनगर में स्टेडियम व स्टेज सह भवन बनाया जायेगा. बरकट्ठा व जयनगर मे आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र भी खोला जायेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र दास, भाजपा नेता बीरेंद्र कुमार, विनोद यादव, विनोद दास आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement