12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… वर्ष प्रतिपदा पर निकली रैली व झांकी

लीड… वर्ष प्रतिपदा पर निकली रैली व झांकी 8कोडपी1. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर की रैली.8कोडपी2. जयनगर में निकाली गयी झांकी.8कोडपी3. शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर की रैली.8कोडपी4. निकाली गयी झांकी.झुमरीतिलैया. विक्रम संवत् 2073 के वर्ष प्रतिपदा दिवस पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा रैली व झांकी निकाली गयी. स्थानीय शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर ब्लॉक रोड में शकारी […]

लीड… वर्ष प्रतिपदा पर निकली रैली व झांकी 8कोडपी1. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर की रैली.8कोडपी2. जयनगर में निकाली गयी झांकी.8कोडपी3. शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर की रैली.8कोडपी4. निकाली गयी झांकी.झुमरीतिलैया. विक्रम संवत् 2073 के वर्ष प्रतिपदा दिवस पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा रैली व झांकी निकाली गयी. स्थानीय शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर ब्लॉक रोड में शकारी चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर आचार्य शंकर गोपाल ने विक्रमादित्य की जीवनी पर प्रकाश डाला. जबकि प्रधानाचार्य रंजीत सिंह ने विक्रम संवत् की महत्ता की व्याख्या करते हुए कहा कि इस वर्ष प्रतिपदा के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया व वासंती नवरात्र की शुरुआत तथा मार्यदा पुरुषोतम भगवान श्रीराम चंद्र जी का राज्याभिषेक भी इसी पवित्र तिथि से जुड़ा है. मौके पर भारत माता की पूजा कर भारत माता की प्रतिमा के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली गयी. झंडा चौक पर पूजा अर्चना व आरती की गयी. इसमें कई सामाजिक संगठनों ने भाग लिया. मौके पर आचार्य रंगनाथ पाठक, हरिशंकर प्रसाद, सिद्धि प्रसाद, ब्रजेश कुमार, प्रभात कुमार, राजेश्वर सिन्हा, उमेश कुमार, रूविता सिन्हा, कृष्णचंद्र कन्हैया, अरुण कुमार, रविता उपाध्याय, रंजीत पांडेय, राजेंद्र तिवारी, आनंद प्रकाश, आनंद सिन्हा, मीतू कुमारी, पदमावती सिंह, श्वेता सिन्हा, अल्पा कुमारी आदि मौजूद थे. वहीं कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने भी रैली निकाली जो पूरे शहर का भ्रमण कर वापस विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई. रैली में प्रधानाचार्य अमरेंद्र नारायण दता, संतोष झा, प्रदीप पांडेय, शारदा गुप्ता आदि शामिल थे.जयनगर. सरस्वती शिशु मंदिर जयनगर द्वारा वर्ष प्रतिपदा के मौके पर झांकी के साथ रैली निकाली गयी. रैली में प्रधानाचार्य अरुण कुमार, आचार्य संजय कुमार, राकेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार, मंटू, गणेश, रूपा, मोनिका, कौशल्या देवी, संरक्षक सुरेंद्र मोदी, सचिव बीरेंद्र कुमार, समाजसेवी सुरेश कुमार साहु, कन्या मवि के प्रधानाचार्य अशोक कुमार गुप्ता, समिति उपाध्यक्ष सुरेंद्र मोदी, पथिक बसेरा, अभिभावक शंभु सोनी, कोषाध्यक्ष शेषनाथ राम, सदस्य रामदेव राम आदि शामिल थे. रैली में शामिल बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था संरक्षक सुरेंद मोदी ने की.झंडा चौक पर हुई भारत माता की पूजा: भारत विकास परिषद कोडरमा द्वारा हिंदी नववर्ष पर तिलैया झंडा चौक पर सामूहिक आरती की गयी. मौके पर डाॅ बीरेंद्र सिंह, प्रो. अरविंद सिन्हा, मधुसूदन दारूका, डाॅ नरेश पंडित, सुरेश जैन, रामरतन महर्षि आदि ने अपने विचार रखें. शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चो के बीच फल, बिस्कुट व टॉपी का वितरण किया गया. मौके पर दीनदयाल केडिया, सज्जन शर्मा, नारायण सिंह, मनोज साव, प्रदीप खाटुवाला, मांगी छाबडा, मुन्ना भदानी, प्रदीप मोदी, अशोक चौरसिया, अरुण सेठ, पंकज कुमार, अभय सिन्हा, विनोद चौरसिया, प्रो अमित आदि मौजूद थे.आरएसएस ने मनाया वर्ष प्रतिपदा: स्थानीय झंडा चौक पर आरएसएस द्वारा वर्ष प्रतिपदा दिवस मनाया गया. मौके पर आनेजाने वाले लोगों को चंदन तिलक लगा कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गयी. उल्लेखनीय है कि संघ के संस्थापक परम पूज्य गुरुजी का जन्म भी इसी दिन हुआ था. उनके जन्म दिवस पर वर्ष प्रतिपदा दिवस मनाया जाता है. संघ द्वारा घर घर जाकर केसरिया झंडा भी लगाया गया.मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें