सर्राफा व्यवसायियों की हड़ताल खत्म, आज से खुलेंगी दुकानें झुमरीतिलैया. कोडरमा जिला सर्राफा व्यवसायी व कारीगर संघ ने केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाये गये एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क के विरोध में अनिश्चितकालीन बंदी का एलान किया था. जो गुरुवार को समाप्त हो गया. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा सोने-चांदी पर उत्पाद शुल्क लगाया गया था. केंद्र सरकार द्वारा पुनः इस पर विचार नहीं करने के विरोध में पूरे भारत भर में बंदी के समर्थन में जिले के सर्राफा व्यावसायियों ने भी बंद में अपना योगदान दिया था. शहर के माहुरी भवन में गुरुवार को सर्राफा व्यवसायी व कारीगर संघ की बैठक जिला सर्राफा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पूरे भारत में सर्राफा व्यावसायियों द्वारा बंद की समाप्ति की घोषणा पर जिले के सर्राफा व्यवसायी ने भी अपना समर्थन दिया. जिला अध्यक्ष श्री आर्य ने कहा कि हमलोग शुक्रवार से अपनी-अपनी दुकानें खोलेंगे, लेकिन काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. बैठक में सचिव अजीत कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा, संगठन संचालक ओम सोनी, संरक्षक राजकुमार वर्णवाल व सत्येंद्र भदानी, संगठन मंत्री ज्ञान कपसिमे व शेखर सेठ, अनिल वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
सर्राफा व्यवसायियों की हड़ताल खत्म, आज से खुलेंगी दुकानें
सर्राफा व्यवसायियों की हड़ताल खत्म, आज से खुलेंगी दुकानें झुमरीतिलैया. कोडरमा जिला सर्राफा व्यवसायी व कारीगर संघ ने केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाये गये एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क के विरोध में अनिश्चितकालीन बंदी का एलान किया था. जो गुरुवार को समाप्त हो गया. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा सोने-चांदी पर उत्पाद शुल्क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement