9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कॉलम में लगाये: फरजी प्रमाण पत्र देकर हुए थे बहाल

दो कॉलम में लगाये: फरजी प्रमाण पत्र देकर हुए थे बहालजांच में पकड़ायें चार पारा शिक्षक डीएसइ ने डीसी को रिपोर्ट भेज बरखास्त करने की अनुशंसा कीपारा शिक्षकों में मचा हड़कंपकोडरमा बाजार. जिले में पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की चल रही जांच में चार पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र फरजी पाये गये है. चारों […]

दो कॉलम में लगाये: फरजी प्रमाण पत्र देकर हुए थे बहालजांच में पकड़ायें चार पारा शिक्षक डीएसइ ने डीसी को रिपोर्ट भेज बरखास्त करने की अनुशंसा कीपारा शिक्षकों में मचा हड़कंपकोडरमा बाजार. जिले में पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की चल रही जांच में चार पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र फरजी पाये गये है. चारों शिक्षक फरजी प्रमाण पत्र से स्कूलों में बतौर पारा शिक्षक बहाल हुए हैं. जांच में जिनके प्रमाण पत्र फरजी पाये गये है. उनमें डोमचांच प्रखंड से तीन व चंदवारा प्रखंड से एक पारा शिक्षक शामिल हैं. अभी जांच चल ही है ऐसे में फरजी पारा शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है. डोमचांच प्रखंड के करारी स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक उमेश सिंह का इंटर का प्रमाण पत्र जांच में फरजी पाया गया. इसी प्रखंड के मधुबन स्थित उत्क्रमित मवि के पारा शिक्षक राम लखन प्रसाद यादव इंटर में फेल रहने के बावजूद भी पास का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप है. उत्क्रमित मवि कुसमइ के पारा शिक्षक प्रकाश वर्मा भी इंटर में फेल पाये गये. जबकि उनके द्वारा इंटर पास का शैक्षणिक प्रमाण पत्र बहाली दौरान दिया गया था, जांच के दौरान प्रकाश का प्रमाण पत्र गलत पाया गया. इसके अलावा चंदवारा प्रखंड के उत्क्रमित मवि चौराही के पारा शिक्षक विवेकानंद का मैट्रिक व इंटर का प्रमाण पत्र जांच में फरजी पाया गया. डीएसइ पीवी शाही ने बताया की जांच में फरजी पाये गये उक्त चारों पारा शिक्षकों को बरखास्त करने व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा करते हुए उपायुक्त को जांच रिपोर्ट भेजी गयी है. एक साथ चार पारा शिक्षकों का प्रमाण पत्र फरजी पाये जाने से पारा शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें