10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : दो ट्रकों की सीधी टक्कर के बाद लगी आग, दो की मौत

कोडरमा :झारखंड के तिलैया थाना क्षेत्र केलालमंदबिक्टू के पास आज सुबह करीब चार बजे दो ट्रकोंकेबीच सीधी टक्करहोगयी.टक्कर के साथ ही दोनों वाहनों में आग लग गयी.इस हादसेमें दोनोंवाहनचालकों की मौत हो गयी. जबकि दो अन्यलोग के घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बाद में घटना […]

कोडरमा :झारखंड के तिलैया थाना क्षेत्र केलालमंदबिक्टू के पास आज सुबह करीब चार बजे दो ट्रकोंकेबीच सीधी टक्करहोगयी.टक्कर के साथ ही दोनों वाहनों में आग लग गयी.इस हादसेमें दोनोंवाहनचालकों की मौत हो गयी. जबकि दो अन्यलोग के घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बाद में घटना की सूचना पाकर मौके परपहुंची दमकल की गाड़ियाें के आग पर काबू पाया.

Undefined
कोडरमा : दो ट्रकों की सीधी टक्कर के बाद लगी आग, दो की मौत 2


जानकारी के मुताबिक पटना मुख्य मार्ग के महतो आहार के पास आज सुबह दो अनियंत्रित ट्रकों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर के साथ हीडीजलटैंककेफटने के कारण दोनों वाहनों में आग लग गयी. हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गयी.मृतचालक जयरामबिहारके आैरंगाबाद और जागेश्वरयादवहजारीबागके पदमा के रहने वाले बताये गये है. इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गये. जिनको इलाजके लिएसदरअस्पताल में भरती करायागया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें