Advertisement
शिक्षा से समाज को नयी दिशा मिलती है : अमित
जयनगर : शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा का 19वां वार्षिकोत्सव रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. अध्यक्षता पूर्व मुखिया श्यामसुंदर यादव, संचालन प्राचार्य विजय यादव व उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने किया. निदेशक बासुदेव यादव ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा […]
जयनगर : शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा का 19वां वार्षिकोत्सव रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. अध्यक्षता पूर्व मुखिया श्यामसुंदर यादव, संचालन प्राचार्य विजय यादव व उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने किया. निदेशक बासुदेव यादव ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया.
मौके पर पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय है. उन्होंने कहा शिक्षा से समाज को नयी दिशा मिलती है. आज शिक्षकों के प्रयास व विद्यार्थियों की लगन से शिक्षा का विकास हो रहा है. इसमें शारदा विद्या मंदिर जैसे निजी विद्यालयों का अहम रोल है.
उन्होंने कहा कि नारी शिक्षा को और बढ़ावा देने की जरूरत है, तभी दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियां दूर होगी. विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि प्रखंड के सभी निजी विद्यालय व इसमे कार्यरत शिक्षक क्षेत्र में शिक्षा का अलख जागने के लिए वचनबद्ध है.
मगर इसके लिए अभिभावकों का सहयोग जरूरी है. प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि अभिभावक जागरूक होंगे, तभी बच्चे भी शिक्षा के प्रति जागरूक होंगे. निदेशक बासुदेव यादव ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की अबतक की उपलब्धियों को गिनाया. कार्यक्रम को पंसस महावीर यादव, सुरेश यादव, रामदेव प्रसाद यादव, कन्हाय चंद्र यादव, नीलकंठ वर्णवाल, बसवा देवी आदि ने संबोधित किया. मौके पर रघुनंदन यादव, जयप्रकाश यादव, तारा देवी, किशोर यादव, विनोद दास, सहदेव रविदास, विजय यादव, उप प्राचार्य बंसत कुमार, शिक्षक सचिन यादव, सिकेंदर सिंह, बीरेंद्र कुमार पंडित, सूरज सिंह, रंजीत यादव, सुनील रंजन, सोनी देवी, शिल्पी देवी, गायत्री देवी, प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी, रिंकी देवी आदि मौजूद थे.इन्होंने प्रस्तुत किये कार्यक्रम : गुड़िया, पिंकी, उषा, प्रीति, सुनीता, लक्ष्मी, नेहा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
सरस्वती वंदना नीतू, प्रियंका, आरती, संजू, पूजा, सीमा, रूबी ने कव्वाली, शोएब, विवेक, वसीम, प्रमोद, सुभाष, सच्चिदानंद, अमित,अजीत, दीपक ने नृत्य, सचिन, सूरज, कृष्णा, आशीष, कमल नयन, सचिन, सुधीर, सन्नी, अभिषेक, संजीत, अमित, पवन, विक्रांत, रंजीत, राखी, अंजु, सुमन, कंचन, सोनी, भारती, पूनम, मोना, गायत्री आदि ने पेश किये. वहीं आनंद दीप, सुजीत, सागर, अनुज, रिशु, करण, अभिषेक, सोनी, काजल, रौशनी, निष्पा, ज्योति, कोमल, अनिल, प्रमोद, देवशरण, राहुल, रिंकी, शिला, गोविंद, तब्सुम, पिंटू, शंकर, नितिन, सुभंकर, पम्मी, प्रीति, बबीता, करीना, सागर, सुभाष, सुलेखा, छोटी, सिम्मी, रामदुलारी, रानी, राखी, किरण आदि ने भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement