Advertisement
सम्मान मिलने से बढ़ता है बच्चों का आत्मबल
बाघमारा स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह जयनगर : आदर्श शिशु प्लस टू उवि बाघमारा में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. दशरथ राणा ने की. मौके पर निदेशक रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि वार्षिकोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों […]
बाघमारा स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह
जयनगर : आदर्श शिशु प्लस टू उवि बाघमारा में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. दशरथ राणा ने की. मौके पर निदेशक रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि वार्षिकोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निर्णायक डाॅ बीएनपी वर्णवाल द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रतिभा चाहे जिस क्षेत्र की हो, उसे सम्मान मिलना चाहिए. सम्मान मिलने से विद्यार्थियों का आत्मबल बढ़ता है और प्रतिभा में निखार आता है. प्राचार्य प्रो. राणा ने कहा कि यहां शिक्षा व संस्कार भी दिये जाते है. किताबी ज्ञान के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियां भी संचालित की जाती है.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम आनेवाले प्रतिभागियों को हीरो शो रूम पिपचो के मालिक राजू यादव ने सम्मानित किया. शिक्षक लक्ष्मण चंद्र यादव ने कहा कि बेहतर पठन-पाठन के लिए विद्याथियों में अनुशासन व शिक्षकों के प्रति सम्मान जरूरी है. इस दौरान महेश्वर पांडेय, प्रभु प्रसाद यादव, बहादुर यादव, श्यामसुंदर यादव, पिंटू पांडेय, अजय राणा, सिकेंदर राणा, विनोद यादव, प्रदीप यादव आदि ने अपने विचार रखें. मौके पर शिवशंकर दास, सहदेव पांडेय, प्रकाश यादव, कौलेश्वर राणा, मुन्ना यादव, बीरेंद्र यादव, श्रवण यादव, शिवशंकर यादव, भागीरथ यादव आदि मौजूद थे.
इनबच्चों के किया गया पुरस्कृत: सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गीत को प्रथम स्थान मिला. इसके अलावा सामूहिक नृत्य, एकांकी, पर्यावरण झांकी, मां दुर्गा की झांकी, युगल नृत्य सहित कई कार्यक्रमों के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इसमे केदार, कुंदन, सूरज, सचिन, नीतिश, नाइशा प्रवीण, खुशबू प्रवीण, नंदिनी, आभा, नीलू, चंदन, कृष्णा, रामप्रवेश, अरुण, निशा, प्रिया, पुष्पा, पूनम, ममता, सपना, गायत्री, प्रीति, पूजा, बेबी, अनिश, रोहित, विजय, मुकेश, विकास, प्रकाश, प्रभात, बैजनाथ, संदीप, निकिता, मोनिका, श्वेता आदि सम्मानित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement