Advertisement
गड़बड़ी के लिए डीएसइ के साथ डीसी भी हैं जिम्मेवार
कोडरमा : भाकपा जिला परिषद की बैठक समारोह हॉल में पुरुषोतम यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति व स्थानांतरण में भारी गड़बड़ी हुई है. इसके लिए डीएसइ के साथ साथ उपायुक्त भी जिम्मेवार हैं. उनके विरुद्ध राज्य सरकार कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि पदस्थापना व […]
कोडरमा : भाकपा जिला परिषद की बैठक समारोह हॉल में पुरुषोतम यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति व स्थानांतरण में भारी गड़बड़ी हुई है. इसके लिए डीएसइ के साथ साथ उपायुक्त भी जिम्मेवार हैं. उनके विरुद्ध राज्य सरकार कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि पदस्थापना व स्थानांतरण में महिला शिक्षकों को ध्यान नहीं दूर भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि यदि सरकार डीएसइ व डीसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तो भाकपा जन आंदोलन चलायेगी. सहायक जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि जिला प्रशासन राशन कार्ड बनाने के प्रति गंभीर नहीं है.
गरीबों का राशन कार्ड अविलंब बनाया जाये.पुरुषोतम यादव ने कहा कि बांझेडीह प्लांट में स्थानीय युवकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. बैठक को जयनगर अंचल मंत्री अर्जुन यादव, रमेश प्रसाद यादव, महेश सिंह,बीरेंद्र यादव ने भी संबोधित किया. साथ ही निर्णय लिया गया कि राज्य कमेटी द्वारा 27 मार्च को रांची मे राशन कार्ड के सवाल पर प्रस्तावित रैली में भारी संख्या में भाग लेंगे.
वहीं पार्टी सदस्यता व नवीकरण 20 मार्च तक जमा करने, 15 से 20 अप्रैल के बीच पिपराडीह रेलवे स्टेशन पर धरना देने, 30 मार्च को जयनगर के बिगहा में भगत सिंह शहदात दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर गांगो नायक, बीरमणी सिंह, बुलबुल खान, गोविंद रजवार, विश्वनाथ यादव, त्रिलोकी महतो, उमा देवी, धनपत यादव, सिकेंदर कुमार, दिनेश कुमार, हरि पासवान, कैलाश रजक, प्रसादी यादव, जुमाली मियां, रामचंद्र यादव, कुलेश्वर पंडित, सुभाष रजक, बसमतिया देवी, महेंद्र प्रसाद, महताब आलम मौजूद थे.
आंदोलन को समर्थन: भाकपा जिला परिषद कोडरमा ने 14 मार्च को घटवार आदिवासी महासभा द्वारा दिल्ली में आहूत रैली का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि घटवारों को अविलंब आदिवासी का दरजा दिया जाये. देश में घटवार परिवार के लोग काफी पिछड़े है. आदिवासी का दर्जा मिलने से उनका विकास होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement