Advertisement
ग्रामीणों ने लिया पेड़ों की रक्षा का संकल्प
पेड़ों की कटाई से पर्यावरण दूषित हो रहा है, तो जलस्तर भी नीचे गिर रहा है. पेड़ों की कटाई पर रोक नहीं लगायी, तो आनेवाले दिनों में पानी के लिए हाहाकारमच जायेगा. झुमरीतिलैया : नगर के इंदरवा व तिलैया बस्ती के ग्रामीणों ने बुधवार को झरनाकुंड धाम में पर्यावरण मेला सह रक्षा बंधन कार्यक्रम का […]
पेड़ों की कटाई से पर्यावरण दूषित हो रहा है, तो जलस्तर भी नीचे गिर रहा है. पेड़ों की कटाई पर रोक नहीं लगायी, तो आनेवाले दिनों में पानी के लिए हाहाकारमच जायेगा.
झुमरीतिलैया : नगर के इंदरवा व तिलैया बस्ती के ग्रामीणों ने बुधवार को झरनाकुंड धाम में पर्यावरण मेला सह रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्षता भाजपा नेता रमेश हर्षधर व संचालन झामुमो नेता गंगा यादव ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डीएफओ एमके सिंह ने पेड़ों को राखी बांधी. इस दौरान ग्रामीणों ने पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया.
मौके पर डीएफओ ने कहा कि पेड़ों की रक्षा करना एक भावनात्मक पहलू है. कहा कि पेड़ों की कटाई से जहां एक ओर पर्यावरण दूषित हो रहा है. वहीं दूसरी ओर जल स्तर भी नीचे जा रहा है.
यदि अब भी पेड़ों की कटाई पर रोक नहीं लगी, तो आनेवाले दिनों में पानी के लिए हहाकार मच जायेगा. उन्होंने कहा कि पेड़ों की सेवा संतान के समान करें. इससे मनुष्य को कई लाभ मिलेंगे. उन्होंने कहा कि पेड़ मां के समान होती है. एक पेड़ से कई पेड़ पैदा होते हैं. वहीं उपस्थित महिलाओं ने कहा कि अवैध महुआ शराब की चुलाई से भी जंगल उजड़ रहे है और स्थानीय लोग नशे का शिकार हो रहे हैं.
उन्होंने वन विभाग से अपील करते हुए कहा कि जंगल में चल रहे अवैध शराब की भट्टियों पर रोक लगायी जाये. मौके पर पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने पेड़ों मे रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प लिया.
मौके पर श्री सिंह ने घोषणा की कि यहां वन प्रमंडल द्वारा भवन वे चेक डैम का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर सहायक वन संरक्षक बीबी सिंह, रेंजर सत्येंद्र कुमार चौधरी, नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, धनी राम पंडित, शंकर यादव, सुमित्रा देवी, रेणु देवी, प्रकाश आंबेडकर, टुकलाल यादव, उमेश यादव, प्रेम प्रकाश सुरेश यादव, विनोद यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement