Advertisement
हाथियों ने शव को दो घंटे घेरे रखा
करियावां, कुशाहन व सुगाशाख गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात जिले के जयनगर प्रखंड में हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा हैं. सुगाशाख में एक व्यक्ति को हाथियों के कुचलने से मौत के बाद ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं वन विभाग हाथियों को भगाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. जिले के चंदवारा के […]
करियावां, कुशाहन व सुगाशाख गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात
जिले के जयनगर प्रखंड में हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा हैं. सुगाशाख में एक व्यक्ति को हाथियों के कुचलने से मौत के बाद ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं वन विभाग हाथियों को भगाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. जिले के चंदवारा के कुछ इलाकों में भी एक हाथी ने नुकसान पहुंचाया है.
जयनगर : प्रखंड के योगियाटिल्हा व सतडीहा के बाद बीती रात हाथियों के झुंड ने करियावां, कुशाहन व सुगाशाख गांव में जमकर उत्पात मचाया. इन गांवों में लगी गेहूं, प्याज, गन्ना, अरहर आदि की फसलों को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों द्वारा भगाये जाने पर हाथियों का झुंड गांव के ही जंगल में जा घुसा. इस दौरान हाथियों के झुंड ने करियावां निवासी गुलाब सिंह को कुचल कर मार डाला.
उसे मारने के बाद हाथियों ने दो घंटे तक शव को घेरकर अपने कब्जे में रखा.
हाथी जब थक गये तो करियावां के कुछ युवकों ने अपनी सूझबूझ से शव को वहां से निकाला. ज्ञात हो कि इसके पूर्व एक हाथी ने योगियाटिल्हा व सतडीहा में उत्पात मचाया था. उस हाथी के अभी चंदवारा क्षेत्र में होने की सूचना है. हाथियों के लगातार बढ़ते उत्पात से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष बढञता जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण पिछले 15 दिनों से जयनगर, चंदवारा व बरही में हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. हजारीबाग व कोडरमा दो जिला के वन विभाग से हाथी काबू में नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को भी घटना 9.20 बजे हुई व डीएफओ एमके सिंह एक बजे सुगाशाख पहुंचे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना उन्हें सुबह में ही दी गयी थी. ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग अपने रवैये में सुधार लाये और ग्रामीणों को सुरक्षा दे.
मौके पर पुलिस निरीक्षक केपी यादव, थाना प्रभारी हरिनंदन सिहं, चंदवारा थाना प्रभारी वकार हुसैन, मुखिया बाला लखेंद्र पासवान, माले नेता श्यामदेव यादव, कालीचरण यादव, सुभाषचंद्र यादव, केदारनाथ यादव, मीना साव, बुलाकी यादव, अर्जुन यादव, विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव, जयनगर भाजपा अध्यक्ष सुधीर सिंह, पंसस कपिल राणा, योगेंद्र कुमार, किशोर यादव, सुदीप कुमार, कौलेश्वर सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
सुगाशाख पहुंचे डीएफओ एमके सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि बाकुड़ा व हजारीबाग की एक्सपर्ट टीम को हाथी भगाने के लिए बुलाया गया है. मगर टीम हाथी भगाने का प्रयास शाम ढलने के बाद ही शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण यह देखने की फिराक में ना रहें कि हाथियों को कैसे भगाया जाता है और ना ही उसका फोटो खिंचने का प्रयास करें. इससे हाथी क्षति पहुंचा सकते है.
उन्होंने कहा कि हाथियों का तीन झुंड हैं इसमें एक अकेला है. सभी झुंड एक-दूसरे से बिछड़े हैं, वे लोग एक-दूसरे को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाथी आने की सूचना तत्काल वन विभाग को दें. हाथियों को सामने भीड़ बनाकर ना जाये. इससे हाथी को गुस्सा आ सकता है.
जयनगर में हाथी, सदन में उठा सवाल
हाथियों द्वारा करियावां, कुशाहन व सुगाशाख में उत्पात मचाने व करियावां निवासी गुलाब सिंह को कुचल कर मार डालने को मामला विधायक प्रो. जानकी यादव ने मंगलवार को सदन में उठाया.
उन्होंने मृतक गुलाब सिंह के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा तथा मृतक के आश्रित को नौकरी देने तथा ग्रामीणों को सुरक्षा देने की मांग की. विधायक की इस मांग का सदन में बरही विधायक मनोज यादव व राजधनवार के विधायक राजकुमार यादव ने भी समर्थन किया.
विधायक प्रो. यादव ने दूरभाष पर बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी है और मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव को मामला देखने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement