Advertisement
बीएड कॉलेज में रोजगार मेला कल
कोडरमा : ग्रिजली बीएड काॅलेज झुमरीतिलैया में सात फरवरी को शिक्षक रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि विभावि के कुलपति प्रो़ (डॉ) गुरदीप सिंह व विशिष्ट व सम्मानित अतिथि डीएवी गया रीजन के निदेशक यूएस प्रसाद हैं. मेले में भाग लेनेवाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के बाद सीधी नियुक्ति होगी़ उक्त […]
कोडरमा : ग्रिजली बीएड काॅलेज झुमरीतिलैया में सात फरवरी को शिक्षक रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि विभावि के कुलपति प्रो़ (डॉ) गुरदीप सिंह व विशिष्ट व सम्मानित अतिथि डीएवी गया रीजन के निदेशक यूएस प्रसाद हैं.
मेले में भाग लेनेवाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के बाद सीधी नियुक्ति होगी़ उक्त बातें शुक्रवार को काॅलेज में आयोजित प्रेस वार्ता में प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने कहीं. उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न विद्यालयों के साक्षात्कार बोर्ड के लिए अलग-अलग कमरे आवंटित किये जायेंगे.
स्नातक पास व एपीयरिंग युवक/युवती विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए भाग ले सकेंगे. रोजगार पाने के इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता व अनुभव इत्यादि प्रमाण पत्र की छायाप्रति व दो फोटोग्राफ के साथ रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं. एक से अधिक विद्यालयों में नियुक्ति के अलग-अलग फार्म भरना होगा.प्रतिभागियों को भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज मात्र 100 रुपये है.
मेले में यह विद्यालय भाग लेंगे: ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम, विक्रमशिला विद्यापीठ, चाराडीह, सेंट जॉन सेकेंडरी स्कूल, डुमरांव, बक्सर, बचपन ए प्ले स्कूल झुमरीतिलैया, डीएवी स्कूल भागलपुर रीजन, डीएवी स्कूल गया रीजन,
डीएवी स्कूल संथाल परगना रीजन, डीपीएस नीमाडीह, तक्षशिला स्कूल गया-डोबी रोड, दयाल पब्लिक स्कूल माधो विगहा, ज्ञान विहार, नवादा, रोयल ऑरचिड स्कूल बरही, मदानी पब्लिक स्कूल पीहरा कोडरमा, पैराडाइज चिल्ड्रेन एकेडमी कुदरा कैमूर बिहार, ज्ञान भारती मोडल रेसीडेन्सियल कांप्लेक्स हिसुआ नवाद, बिहार, ज्ञानोदय विद्यालय तिलैया डैम, हॉलीक्रॉस स्कूल रामगढ़, एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह, विकास विद्यालय डुमरी बेगूसराय, गैलेक्सी गर्ल्स स्कूल झुमरीतिलैया, नेशनल पब्लिक स्कूल परसाबाद, मानव भारती हेरिटेज चांद कैमूर बिहार आदि शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement