कोडरमा. राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा बागीटांड़ प्रांगण में ग्रुप हेड क्वार्टर हजारीबाग के अंतर्गत 45 झारखंड बटालियन के कमान अधिकारी विजय कुमार सेना मेडल के नेतृत्व में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन कई जानकारियां दी गयी. सोमवार की सुबह योग प्रशिक्षक प्रदीप सुमन द्वारा योग के विभिन्न योगासन एनसीसी कैडेट्स को कराया गया. उन्होंने कैडेटों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करने की सलाह दी. शिविर के दौरान कमान अधिकारी विजय कुमार ने कैडेट्स की समर्पण भावना और अनुशासन की सराहना की. शिविर में भिन्न-भिन्न जिलों से आये 720 एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण सत्रों में भाग लिया. शिविर में ड्रिल और फायरिंग का कठिनतम अभ्यास कराया जा रहा है. इसके पश्चात राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा के व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट संतोष कुमार द्वारा लीडरशिप क्वालिटी, हेल्थ एंड हाइजीन पर व्याख्यान दिया गया. वहीं बाहर से आये एनसीसी कैडेटों को तिलैया डैम का भ्रमण कराया गया. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार के मार्गदर्शन में बाहर से आये एनसीसी कैडेट को फर्स्ट एड और स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है. सूबेदार एएन ठाकुर, सूबेदार सुदीप सरकार, सूबेदार चंद्रहास, विभिन्न कॉलेजों से आए एनसीसी ऑफिसर एलिस मिंज, एनसीसी सहायक राम उचित कुमार, सहायक सोहित कुमार सिंह प्रशिक्षण शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है