22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

535 मतदान केंद्र पर डाले जायेंगे वोट

535 मतदान केंद्र पर डाले जायेंगे वोट फोटो- 10 सीएच 4 में प्रेस वार्ता करते डीसी, एसपी व अन्यडीसी व एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंसलोग निर्भीक होकर करें मतदान : डीसीअतिरिक्त सुरक्षा बल रहेंगे तैनात : एसपीप्रतिनिधि, चतरात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 12 दिसंबर को कुंदा, लावालौंग व हंटरगंज प्रखंड में मतदान होगा़ […]

535 मतदान केंद्र पर डाले जायेंगे वोट फोटो- 10 सीएच 4 में प्रेस वार्ता करते डीसी, एसपी व अन्यडीसी व एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंसलोग निर्भीक होकर करें मतदान : डीसीअतिरिक्त सुरक्षा बल रहेंगे तैनात : एसपीप्रतिनिधि, चतरात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 12 दिसंबर को कुंदा, लावालौंग व हंटरगंज प्रखंड में मतदान होगा़ कुल 1,64,388 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ इनमें महिला मतदाता 77,362 व पुरुष मतदाता 87,026 हैं. तीनों प्रखंड में 535 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी़ मौके पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा भी थे़ उपायुक्त ने बताया कि कुंदा में 60, लावालौंग में 100 व हंटरगंज में 375 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.कुंदा में तीन, लावालौंग में सात व हंटरगंज में 14 कलस्टर बनाये गये हैं.शांतिपूर्ण मतदान को लेकर 70 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं.तीनों प्रखंडों को चार जोन में बांटा गया है़ श्री कुमार ने बताया कि कुंदा में जिला परिषद के एक, मुखिया के पांच, पंसस के छह व वार्ड सदस्य के 60 पद के लिए चुनाव होगा़ वहीं लावालौंग में जिला परिषद के एक, मुखिया के आठ, पंसस के दस, वार्ड सदस्य के 100 तथ हंटरगंज में जिला परिषद के चार, मुखिया के 28, पंसस के 38 व वार्ड सदस्य के 535 पद के लिए चुनाव होगा़ चौथे चरण में जिला परिषद के 30, मुखिया के 289, पंचायत समिति के 247 व वार्ड सदस्य के 881 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. डीसी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण तीनों प्रखंडों के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे़ एसपी श्री झा ने कहा कि चौथे चरण का चुनाव चुनौतीपूर्ण है. शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर पूरी तैयारी की गयी है़ डीसी व एसपी ने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की़ मौके पर डीडीसी बिरसाय उरांव, एसडीओ नंदकिशोर लाल, डीएसपी प्रवीण सिंह आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें