28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत 20कोडपी7अपने समर्थकों के साथ डोमचांच दक्षिणी पंचायत से पंसस प्रत्याशी मुकेश कुमार.20कोडपी11जनसंपर्क के दौरान मरकच्चो 11 से जिप उम्मीदवार राजकुमार यादव.20कोडपी12सभा को संबोधित करती डोमचांच भाग दो से जिप उम्मीदवार शांति प्रिया.20कोडपी15जनसंपर्क के दौरान बच्छेडीह पंचायत की मुखिया प्रत्याशी निधा वर्णवाल.20कोडपी16खरखार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कौशल्या […]

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत 20कोडपी7अपने समर्थकों के साथ डोमचांच दक्षिणी पंचायत से पंसस प्रत्याशी मुकेश कुमार.20कोडपी11जनसंपर्क के दौरान मरकच्चो 11 से जिप उम्मीदवार राजकुमार यादव.20कोडपी12सभा को संबोधित करती डोमचांच भाग दो से जिप उम्मीदवार शांति प्रिया.20कोडपी15जनसंपर्क के दौरान बच्छेडीह पंचायत की मुखिया प्रत्याशी निधा वर्णवाल.20कोडपी16खरखार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कौशल्या देवी.20कोडपी17जनसंपर्क के दौरान संबोधित करते देवीपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी महेंद्र साव.20कोडपी18बच्छेडीह से पंसस प्रत्याशी अनु कुमारी.20कोडपी27बगडो में सभा को संबोधित करते डोमचांच भाग तीन से जिप उम्मीदवार रामधन यादव.20कोडपी30मरकच्चो 12 से जिप प्रत्याशी मो. दानिश.20कोडपी31मरकच्चो 11 से जिप प्रत्याशी वेदू साव.20कोडपी32बैठक करते डोमचांच भाग तीन से जिप प्रत्याशी सुनील कुमार राम.20कोडपी33जनसंपर्क के दौरान डोमचांच भाग तीन से जिप प्रत्याशी शालिनी गुप्ता. डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां में थमा चुनाव का शोरप्रतिनिधि, कोडरमा प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार का शोर शुक्रवार शाम से थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिला परिषद के उम्मीदवारों के साथ ही मुखिया व पंसस के उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी. किसी ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला, तो किसी ने नुक्कड़ सभा कर वोट मांगा़ प्रथम चरण में जिले के सतगावां, मरकच्चो व डोमचांच की कुल पांच जिला परिषद सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए कुल 39 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.सभी का ख्याल रखेंगे : रामधन (फोटो नंबर 20कोडपी27)डोमचांच भाग तीन से जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार रामधन यादव ने शुक्रवार को बगड़ो में नुक्कड़ सभा की. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों तक उन्होंने बतौर जिला परिषद सदस्य क्षेत्र के लोगों की सेवा की है. जनता ने फिर मौका दिया, तो आगे भी सभी का ख्याल रखेंगे. मौके पर इब्राहिम अंसारी, त्रिवेणी प्रसाद, प्रदीप पंडित, मो. असलम, मौलाना मुमताज, रमेश प्रसाद आदि थे़ पांच वर्षों तक ठगी गयी है जनता : सुनील राम (फोटो नंबर 20कोडपी32)डोमचांच भाग तीन से जिप प्रत्याशी सुनील कुमार राम ने शुक्रवार को कई जगहों पर बैठक की. जनसंपर्क भी किया. उन्होंने कहा कि वर्षों बाद पांच वर्ष पूर्व पंचायत चुनाव हुए थे. उम्मीदों के साथ जनता ने प्रतिनिधि का चयन किया, लेकिन इन वर्षों में सही से कहीं विकास नहीं हुआ. क्षेत्र में बदलाव के लिए लोग उनका साथ दें. मौके पर महावीर प्र यादव, रूपक सिंह आदि थे.अधिकार पाने के लिए बदलाव करें : शालिनी (फोटो नंबर 20कोडपी33)डोमचांच भाग तीन से जिप उम्मीदवार शालिनी गुप्ता ने नवलशाही, बच्छेडीह, ताराटांड, खरखार, लहरियाटांड, वनपोक, नवादा, धरगांव, पुरनाडीह, फुलवरिया, बिगहा, रायडीह, मसमोहना, असनाबाद, कुंडीधनवार, लक्षणडीह, बगडो, डोमचांच में नुक्कड़ सभा की़ उन्होंने ने कहा कि पूरा अधिकार पाने के लिए जनता साथ दे. क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए पूरा अधिकार जरूरी है. हर वर्ग का रखा जायेगा ख्याल : राजकुमार मरकच्चो 11 से जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार राजकुमार यादव ने शुक्रवार को गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि जीत हुई, तो हर वर्ग का ख्याल रखा जायेगा. इसी सीट से जिप प्रत्याशी वेदू साव ने भी जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा. वहीं मरकच्चो 12 के जिप उम्मीदवार मो दानिश ने भी जनसंपर्क कर लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगा़ शांति प्रिया ने भी जनसंपर्क कियाडोमचांच भाग दो से जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार शांति प्रिया ने बेहराडीह, नावाडीह, मधुबन, रूपनडीह, भेलवाटांड़, मसनोडीह, डोमचांच उत्तरी, सिमरिया, पचगांवा, दुरोडीह व महथाडीह में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट मांगा. मौके पर पिंटू यादव, सुभाष मेहता, राजेंद्र मेहता, शिव नारायण यादव, मन्नु साव, संदीप रजक आदि थे़ मुखिया व पंसस प्रत्याशी भी कम नहींडोमचांच/मरकच्चो/सतगावां. प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुखिया व पंसस प्रत्याशियों ने भी पूरी ताकत दिखायी. डोमचांच दक्षिणी से पंसस प्रत्याशी मुकेश कुमार ने डोमचांच गिरिडीह रोड, गोस्वामी मोहल्ला, मस्जिद मोहल्ला आदि में जनसंपर्क कर विकास के नाम पर वोट मांगा. मौके पर सुनील साव, काशी राणा, विनोद कुमार, उमेश राणा आदि थे. वहीं मरकच्चो के बच्छेडीह से मुखिया प्रत्याशी निधा वर्णवाल, पंसस प्रत्याशी अनु कुमारी ने भी जनसंपर्क किया. निधा वर्णवाल ने कहा कि पांच साल तक उन्होंने मुखिया बन सेवा की है आगे भी मौका मिला तो क्षेत्र के जनता के सुख-दुख में साथ रहेंगे. खरखार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कौशल्या देवी ने भी सर्वांगीण विकास के नाम पर समर्थन मांगा. देवीपुर से मुखिया प्रत्याशी महेंद्र साव ने डोंगोडीह, लालूडीह, गुरहा, कोठियार, पहरीडीह, रामतुलाही में नुक्कड़ सभा की. उन्होंने कहा कि पंचायत का संपूर्ण विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी. वहीं सतगावां प्रखंड के मरचोई पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी शांति शर्मा ने भी कई जगहों पर जनसंपर्क किया. शांति शर्मा ने कहा कि मौका मिला तो पंचायत का सर्वांगीण विकास करुंगी. मौके पर संजीव कुमार, राकेश, सोनू गणेश यादव, रविशंकर रजवार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें