प्रत्याशियों ने दौरा किया तेज, मांगा वोटफोटो- 1 अजय दांगीइटखोरी़ जिला परिषद प्रत्याशी अजय कुमार दांगी ने गुरुवार को प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि एक बार मौका मिला, तो प्रखंड का सर्वांगीण विकास करेंगे़ फोटो- 2 दीपक अग्रवालइटखोरी़ जिला परिषद प्रत्याशी दीपक कुमार अग्रवाल ने कई गांवों का भ्रमण किया़ उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगा़ दीपक ने कहा कि सबको साथ लेकर विकास करेंगे़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायेंगे़ फोटो- 3 दिलीप कुमारइटखोरी़ जिप प्रत्याशी दिलीप कुमार ने जनसंपर्क अभियान चलाया़ घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की़ उन्होंने पांच साल में कराये विकास कार्यों के आधार पर वोट देने की अपील की़ फोटो- 4 भरत सावइटखोरी़ जिप प्रत्याशी भरत साव ने गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. उन्होंने प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया़ मतदाताओं से एक बार मौका देने की अपील की़ फोटो- 5 गिरधारी रविदासइटखोरी़ करनी के पंचायत समिति प्रत्याशी गिरधारी रविदास ने कई मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मतदाताओं से मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि पंचायत का आवाज बुलंद करेंगे़ इटखोरी़ इटखोरी भाग एक के पंचायत समिति प्रत्याशी शंकर दांगी ने कई मुहल्लों का दौरा किया़ लोगों ने मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगा़ इटखोरी़ जिप प्रत्याशी सूर्यदेव प्रसाद दांगी निराला ने कई गांवों का दौरा किया़ उन्होंने मतदाताओं से किसी बहकावे में नहीं आने का अनुरोध किया़ एक बार मौका देने की अपील की़इटखोरी़ जिप प्रत्याशी गोविंद साव ने प्रखंड का भ्रमण कर मतदाताओं से मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगा़ उन्होंने वोट देने की अपील की़मयूरहंड. जिप प्रत्याशी खुशबु देवी ने दर्जनों गांव का दौरा किया़ मतदाताओं से मुलाकात कर वोट देने की अपील की़ क्षेत्र का संपूर्ण विकास करूंगी़ मयूरहंड. मझगांवा पंचायत के पंचायत समिति प्रत्याशी मधुबाला देवी ने जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगी़ एक बार मौका देने की अपील की़ मयूरहंड. मयूरहंड की मुखिया प्रत्याशी नीशी कुमारी ने कई गांवों का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि लोगों ने मौका दिया तो पंचायत का पूरा विकास करूंगी़मयूरहंड. कदगावांकला पंचायत समिति प्रत्याशी दिलेश्वर राणा ने दर्जनों गांवों का दौरा किया़ मतदाताओं से एक बार मौका देने की अपील की़ कहा की पंचायत का नाम रौशन करूंगी़ इटखोरी. पीतिज के पंचायत समिति प्रत्याशी शत्रुघ्न प्रसाद ने कई गांवों का दौरा किया़ उन्होंने एक बार मौका देने की अपील की़
BREAKING NEWS
प्रत्याशियों ने दौरा किया तेज, मांगा वोट
प्रत्याशियों ने दौरा किया तेज, मांगा वोटफोटो- 1 अजय दांगीइटखोरी़ जिला परिषद प्रत्याशी अजय कुमार दांगी ने गुरुवार को प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि एक बार मौका मिला, तो प्रखंड का सर्वांगीण विकास करेंगे़ फोटो- 2 दीपक अग्रवालइटखोरी़ जिला परिषद प्रत्याशी दीपक कुमार अग्रवाल ने कई गांवों का भ्रमण किया़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement