11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस व मुखिया प्रत्याशियों ने दौरा किया, मांगा समर्थन (फोटो)

पंसस व मुखिया प्रत्याशियों ने दौरा किया, मांगा समर्थन (फोटो) 19कोडपी38मुखिया प्रत्याशी मनोज राणा.19कोडपी37पंसस प्रत्याशी अनीता कुमारी.19कोडपी34पंसस प्रत्याशी सरीता देवी.19कोडपी33पंसस प्रत्याशी बीरेंद्र राणा. प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. पंचायत चुनाव में खड़े पंसस प्रत्याशियों व मुखिया प्रत्याशियों ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया. पंचायत का सर्वांगीण विकास […]

पंसस व मुखिया प्रत्याशियों ने दौरा किया, मांगा समर्थन (फोटो) 19कोडपी38मुखिया प्रत्याशी मनोज राणा.19कोडपी37पंसस प्रत्याशी अनीता कुमारी.19कोडपी34पंसस प्रत्याशी सरीता देवी.19कोडपी33पंसस प्रत्याशी बीरेंद्र राणा. प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. पंचायत चुनाव में खड़े पंसस प्रत्याशियों व मुखिया प्रत्याशियों ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया. पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा : मनोज राणापांडेयडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मनोज राणा अपने समर्थकों के साथ विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग मांगा.खरकोटा को आदर्श पंचायत बनायेंगे : अनिताखरकोटा पंचायत से खड़ी पंसस प्रत्याशी अनिता कुमारी विभिन्न गांवों का दौरा कर लोेगों से सेवा करने का एक अवसर मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि जनता ने सहयोग किया, तो खरकोटा को आदर्श पंचायत बनायेंगे. मौके पर चंद्रदेव यादव, सुरेंद्र यादव, छतरधारी पासवान, इंद्रदेव यादव आदि मौजूद थे.महिलाओं को मिलेगा सम्मान : सरिता देवीमसमोहना दक्षिणी पंचायत की पंसस प्रत्याशी सरिता कुमारी ने असनाबाद, बाराडीह, मसमोहना आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि सेवा का मौका मिला, तो महिलाओं को उनका अधिकार दिया जायेगा. गरीबों और लाचारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.करेंगे संपूर्ण विकास : वीरेंद्र राणामसमोहना उतरी क्षेत्र से पंसस उम्मीदवार वीरेंद्र राणा ने धुंआडीह समेत कई क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास उनका लक्ष्य है. मौके पर सुखदेव चौधरी, संतोष साव, युगल साव, अनिल साव, सुनील यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें