10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम चरण में हर सीट पर दिलचस्प मुकाबला (फोटो)

प्रथम चरण में हर सीट पर दिलचस्प मुकाबला (फोटो) जिला परिषद के लिए कुल 39 प्रत्याशी चुनाव मैदान मेंसतगावां, मरकच्चो व डोमचांच में 22 नवंबर को मतदान———-कॉमन इंट्रो पिछले पंचायत चुनाव में विजयी रहे प्रत्याशी अधिकार नहीं मिलने के कारण संपूर्ण विकास नहीं कर पाने का दंभ भर रहे हैं. वहीं इस बार के चुनाव […]

प्रथम चरण में हर सीट पर दिलचस्प मुकाबला (फोटो) जिला परिषद के लिए कुल 39 प्रत्याशी चुनाव मैदान मेंसतगावां, मरकच्चो व डोमचांच में 22 नवंबर को मतदान———-कॉमन इंट्रो पिछले पंचायत चुनाव में विजयी रहे प्रत्याशी अधिकार नहीं मिलने के कारण संपूर्ण विकास नहीं कर पाने का दंभ भर रहे हैं. वहीं इस बार के चुनाव मैदान में नये आये प्रत्याशी क्षेत्र का विकास नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. बात चाहे एक पंचायत की करें या जिला परिषद क्षेत्र के गांवों की़ आज तक बहुत ज्यादा तसवीर नहीं बदली है. इन सबके बीच जिले में पंचायत चुनाव को लेकर प्रथम चरण का मतदान 22 नवंबर को होगा. सतगावां, डोमचांच व मरकच्चो में जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 39 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें सात महिला व 32 पुरुष शामिल हैं. हर सीट पर राजनीति से जुड़े धुरंधरों की प्रतिष्ठा दावं पर लगी है़ वहीं नये उम्मीदवार भी पूरा दमखम लगा रहे हैं.प्रथम चरण की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव में हर जगह कड़ा मुकाबला होता दिख रहा है. प्रथम चरण की सीटों पर क्या है स्थिति. इस पर कोडरमा से विकास की रिपोर्ट.——————–सतगावां में सात प्रत्याशी लगा रहे दमकुल जनसंख्या : 74520जिला परिषद क्षेत्र : सतगावां प्रखंडप्रत्याशियों का हाल : एससी के लिए आरक्षित सतगावां जिला परिषद सीट से इस बार प्रियंका कुमारी, मनोज कुमार चौधरी, मनोज चौधरी, जगदीश राम, गायत्री देवी, गाजो मुसहर व भुनेश्वर राम उम्मीदवार हैं. मनोज कुमार चौधरी झाविमो से जुड़े रहे हैं, तो भुनेश्वर राम पुराने समाजसेवा के काम को लेकर मैदान में हैं. सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश राम भी अपनी सेवा के बल पर समर्थन मांग रहे हैं. इसके अलावा गायत्री देवी पति रामचंद्र राम भी संघर्ष करती दिख रही हैं. बता दें कि इस सीट पर पहले झाविमो नेता सुनील यादव की पत्नी जिला परिषद सदस्य थी. इस बार आरक्षण के कारण वह चुनाव मैदान में नहीं हैं.मुद्दा : कृषि प्रधान क्षेत्र सतगावां में आज तक किसानों के लिए सिंचाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो सकी. न ट्यूबवेल लगा और न ही नहर बन सकी. काॅलेज के लिए यहां के बच्चों को 70 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. बिजली की स्थिति भी ठीक नहीं है. इन सबके अलावा प्रखंड में विकास का कार्य नहीं होना प्रमुख मुद्दा है. डोमचांच दो में महिलाओं के बीच जंगकुल जनसंख्या : 59585 जिला परिषद क्षेत्र : पंचायत समिति डोमचांच अंश (क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक से 13 तक) ग्राम पंचायत जानपुर, पारहो, ढाब, बंगाखलार, मसनोडीह, ढोढाकोला, मधुबन, बेहराडीह, नावाडीह, डोमचांच उत्तरी, महथाडीह, तेतरियाडीह.प्रत्याशियों का हाल : जिला परिषद सदस्य के लिए डोमचांच भाग दो की सीट इस बार एससी महिला के लिए आरक्षित है़ यहां से चुनाव मैदान में मात्र चार प्रत्याशी हैं. शांति प्रिया, मीना देवी, लक्ष्मी देवी व आरती देवी चारों अपने-अपने मुद्दे के साथ चुनाव मैदान में हैं. हालांकि इसमें से दो को छोड़ अन्य ने शायद ही कभी राजनीति करने की सोच रखी होगी, लेकिन महत्वाकांक्षा ने मैदान में उतार दिया. शांति प्रिया के समर्थन में उनके रिश्तेदार भी जोर लगा रहे हैं.मुद्दा : जिला परिषद क्षेत्र डोमचांच भाग दो का अधिकतर क्षेत्र जंगली है, तो डोमचांच शहरी क्षेत्र की पंचायत भी इसमें शामिल हैं. हालांकि आजादी के इतने वर्षों बाद भी जंगली क्षेत्रों में न तो सही से सड़कें बनी हैं और न ही पीने के पानी की सही से व्यवस्था है. शिक्षा व स्वास्थ्य का भी यही हाल है. लोगों को इलाज के लिए 10 से 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जिले का हॉट सीट बना डोमचांच तीनकुल जनसंख्या : 65802 जिला परिषद क्षेत्र : पंचायत समिति डोमचांच अंश क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 से 25 तक के ग्राम पंचायत डोमचांच दक्षिणी, डोमचांच पूर्वी, बगड़ो, बगरीडीह, मसमोहना, पुरनाडीह, फुलवरिया, धरगांव, खरखार, बच्छेडीह व कुंडी धनवार.प्रत्याशियों का हाल : जिले में डोमचांच भाग तीन की जिला परिषद सदस्य सीट हॉट सीट बन गयी है. एक से एक धुरंधर प्रत्याशी यहीं से हैं. पहले अभ्रक व अब पत्थर खनन के लिए प्रसिद्ध इस क्षेत्र में इस व्यवसाय से जुड़े लोग भी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार हैं. इनमें पत्थर उद्योग संघ के सचिव सह भाजपा नेता सुनील कुमार राम, प्रमुख शालिनी गुप्ता, जिप सदस्य सह माले नेता रामधन यादव, भाजपा नेता बसंत मेहता, आजसू जिला अध्यक्ष राजकुमार मेहता के अलावा मो गुलाम रसूल, नजरूल हक, भीखदेव राम, सुनील कुमार यादव, सीताराम प्रसाद, विरेंद्र यादव मैदान में जोर लगा रहे हैं. माले नेता रामधन यादव अपने कार्य व संघर्ष के नाम पर वोट मांग रहे हैं, तो सुनील कुमार राम समाजसेवा व व्यवसायियों के हित को लेकऱ वहीं शालिनी गुप्ता एक मात्र महिला प्रत्याशी होने के नाते महिलाओं व समाज के वंचित लोगों को गोलबंद करने में लगी हैं. अन्य उम्मीदवारों के अपने मुद्दे हैं. इस सीट पर सबसे कड़ा मुकाबला है़ कोई यादव वोट तो कोई मेहता वोट तो कोई साहू वोट के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में है.मुद्दा : जिला परिषद क्षेत्र डोमचांच भाग तीन में इस चुनाव में मुख्य मुद्दा विकास है. क्षेत्र में जल की समस्या गंभीर है. वर्षों पहले की पानी टंकी सफेद हाथी बन गयी, तो इसके बाद किसी ने पहल नहीं की. हालांकि जिप सदस्य रामधन यादव ने कई विकास के कार्य करवाए, लेकिन ये काफी नहीं हैं. विकास कराने का जिम्मा तो प्रमुख का भी था, पर कुछ क्षेत्रों में ही विकास की किरणें पहुंची. इलाके के कई गांवों में आज भी जर्जर सड़कों से दो चार होना पड़ता है. ग्रामीण इलाकों में सही से बिजली नहीं रहना भी एक मुद्दा है और इन मुद्दों के बीच प्रत्याशी क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र का दर्जा दिलाने के नाम पर भी समर्थन मांग रहे हैं. यह मुद्दा लोकसभा, विधानसभा चुनावों में भी प्रमुखता में रहा और इस बार के पंचायत चुनाव में भी यह एक मुद्दा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें