अच्छे व सच्चे का चुनाव करें : उमेश 19कोडपी5लोगों के बीच जिला परिषद प्रत्याशी उमेश यादव.जयनगर. चंदवारा पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र भाग संख्या सात के जिप सदस्य प्रत्याशी उमेश यादव ने गांवों का भ्रमण कर वोट मांगा. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि अच्छे व सच्चे का चुनाव करें, ताकि अच्छी और सच्चाई के साथ इस क्षेत्र का विकास किया जा सके.उन्होंने कहा कि एक मौका देकर देखें, विकास से कोई भी टोला वंचित नहीं रहेगा. अभियान में पूर्व मुखिया बालेश्वर साव, अरूण कुमार यादव, जयचंद दास, सतीश भारती, मो. रूस्तम, मो. रफीक, सुभाष यादव आदि शामिल थे. जनसवालों के लिए संघर्ष और तेज होगा : महादेव19कोडपी31जिप सदस्य प्रत्याशी महादेव राम.चंदवारा पूर्वी जिला परिषद सीट भाग संख्या सात से जिप सदस्य प्रत्याशी भाकपा जिला महामंत्री महादेव राम ने गवनपुर, बाजपुर, पिंडारो, जुल्ह करमा, गैंडा, दिग्थू, पिपराडीह, बंदाचक आदि गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि उनके चुनाव मैदान में आने से नौजवानों में काफी उत्साह है. वे सबका सहयोग मांगने आये हैं. मौका मिला, तो जनसवालों के लिए संघर्ष को और तेज किया जायेगा. अभियान में सुभाष रजक, विक्की रजक, उमेश रजक, राजेश रजक, रामकृष्ण स्वर्णकार, रामचंद्र शर्मा, अरुण शर्मा, रंजीत भारती, उदय भारती, अख्तर अंसारी आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
अच्छे व सच्चे का चुनाव करें : उमेश
अच्छे व सच्चे का चुनाव करें : उमेश 19कोडपी5लोगों के बीच जिला परिषद प्रत्याशी उमेश यादव.जयनगर. चंदवारा पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र भाग संख्या सात के जिप सदस्य प्रत्याशी उमेश यादव ने गांवों का भ्रमण कर वोट मांगा. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि अच्छे व सच्चे का चुनाव करें, ताकि अच्छी और सच्चाई के साथ इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement