उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न18कोडपी2कोडरमा में अर्घ्य देते लोग.18कोडपी3कोडरमा के अरघौती नदी छठ घाट में पंडाल का उद्घाटन करती शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव व अन्य.18कोडपी4डलिया ले कर जाती नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा.18कोडपी5डलिया लेकर जाती शिक्षा मंत्री डा. नीरा यादव.18कोडपी6कोडरमा के छठ घाट पर उमड़ी भीड़.18कोडपी10तिलैया में डलिया लेकर जाती महिलाएं.18कोडपी11तिलैया के पानी टंकी रोड स्थित तालाब के पास बना भगवान भास्कर की प्रतिमा.18कोडपी12तिलैया के छठ घाट पर उमड़ी लोगों की भीड़.18कोडपी13डलिया लेकर जाती महिलाएं व युवतियां.18कोडपी14,17दंडवत करते छठ घाट जाते लोग.18कोडपी15चाराडीह में पंडाल का उद्घाटन करती पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी.18कोडपी16छठ का डलिया लेकर जाती पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी.18कोडपी18भगवान भास्कर को अर्ध्य देते लोग.18कोडपी19,20तिलैया में छठ घाट पर पूजा करती छठ व्रती.18कोडपी21चाराडीह छठ घाट में भीड़.18कोडपी22पूजन करती छठ व्रती.———–जिले के छठ घाटों पर उमड़ी भीड़लोक आस्था का महापर्व भक्ति भाव से मनाप्रतिनिधि, कोडरमासूर्योपासना व लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे जिले में श्रद्धा व भक्ति भाव से मनाया गया. जिले के झुमरीतिलैया, कोडरमा बाजार, डोमचांच, मरकच्चो, जयनगर व सतगांवा के विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंगलवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया़ वहीं बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व संपन्न हो गया. इसके साथ ही छठ व्रतियों ने 36 घंटे का अपना उपवास तोड़ा. मंगलवार को विभिन्न छठ घाटों व सड़कों के किनारे पूजा समितियों की ओर से दूध, फल व नारियल आदि का वितरण किया गया. महिलाओं, युवतियों के साथ पुरुषों ने भी डलिया उठाया़ कई लोग दंडवत करते हुए छठ घाट पहुंचे़ तिलैया में कई जगहों पर समिति के लोग सेवा में लगे दिखे. छठ पर्व पर शहर के भास्कर छठ घाट, इंदरवा छठ घाट, महतो आहर छठ घाट, तिलैया बस्ती स्थित छठ घाट, विद्यापुरी स्थित धनी सिंह तालाब, गुमो नदी, गुप्ता तालाब को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था. समितियों ने छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की थी. पूजा समितियों की ओर से कई जगह पर भगवान सूर्य की प्रतिमा भी स्थापना की गयी थी. छठ पर्व संपन्न होने के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया़ पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी उठाया डलियाचाराडीह में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी छठ का डलिया उठाया. यहां उन्होंने बने पंडाल का भी उदघाटन किया. उन्होंने जिले वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सुख, समृद्धि व शांति की कामना की.शिक्षा मंत्री ने दी छठ की शुभकामनाएंकोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया. जयनगर रोड स्थित अरघौती नदी छठ घाट व पंडाल का उदघाटन शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, नगर पंचायत की अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा व ध्वजाधारी धाम के महंत सुखदेव दास जी महाराज ने किया. शिक्षा मंत्री ने सभी को छठ की शुभकामनाएं देते हुए सुख, समृद्धि व शांति की कामना की. मौके पर राजकुमार यादव, पार्षद जाहिद हुसैन, प्रदीप पांडेय, सुनील सिंह, बसंत यादव, नरेंद्र पाल, विजय सिंह, नरेंद्र सिंह मौजूद थे. शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, नगर पंचायत कुलवीर सलूजा ने भी छठ का डलिया उठाया और अर्घ्य दिया़ राजा तालाब छठ घाट पर भी आस्था की भीड़ दिखी. महावीर मोहल्ला के युवा सहयोगी समिति, शिव मोहल्ला पूजा समिति व मेघदूत क्लब के सदस्यों के द्वारा छठ व्रतियों के लिए व्यवस्था की गयी थी. आकर्षक लाइटिंग से छठ घाट रौशन दिखे. राजा तालाब छठ घाट पर जिले के अधिकारियों व कर्मियों के परिवारों ने भी छठ किया. मौके पर राजकुमार यादव, मुनी सिंह, मुनेश्वर राम, सुरेश कुमार, सुनील यादव, अर्जुन राम, महेश भारती, रंजीत, उमेश, दिलीप सिन्हा, संजय कुमार आदि मौजूद थे. इसके अलावा चाराडीह, इंदरवा, बड़की बागी, बेहरवाटांड़ आदि छठ घाटों पर भी छठ पर लोगों ने भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया. छठ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी दिखी.शिवसागर में मेला का उदघाटनडोमचांच. प्रखंड के शिवसागर, महथाडीह, सपही, ढाब, तेतरियाडीह, दुरोडीह, बंगाय, महेशपुर, नावाडीह आदि छठ तालाबों में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. शिवसागर छठ तालाब पर छठ घाट व मेले का उदघाटन शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने किया. इस मौके पर किशोर साव, अध्यक्ष सरोज मेहता, सचिव सुरेंद्र मेहता, सुभाष साव, रमेश पंडित, मुन्ना पंडित आदि मौजूद थे. शिवसागर छठ घाट में मेला 22 नवंबर तक चलेगा. मेला में झूला व मौत का कुआं आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.मरकच्चो/चंदवारा. आस्था का पर्व छठ श्रद्धा व उत्साह के साथ बुधवार को संपन्न हुआ. मंगलवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी व बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया़ इस दौरान सुहागिनों ने एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर अमर सुहाग की कामना की. वहीं चंदवारा प्रखंड के आरागारो, चौराही, महुआ दोहर, उरवां, मदनगुंडी, कांटी, थाम पंचायतों में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया.
BREAKING NEWS
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न18कोडपी2कोडरमा में अर्घ्य देते लोग.18कोडपी3कोडरमा के अरघौती नदी छठ घाट में पंडाल का उद्घाटन करती शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव व अन्य.18कोडपी4डलिया ले कर जाती नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा.18कोडपी5डलिया लेकर जाती शिक्षा मंत्री डा. नीरा यादव.18कोडपी6कोडरमा के छठ घाट पर उमड़ी भीड़.18कोडपी10तिलैया में डलिया लेकर जाती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement