21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा रामदेव ने गोशाला समिति को दिया एंबुलेंस

बाबा रामदेव ने गोशाला समिति को दिया एंबुलेंस पशुपालन मंत्री ने दिया अनुदान7 कोडपी 24. एंबुलेंस के साथ गोशाला समिति के लोगझुमरीतिलैया. झारखंड प्रादेशिक गोशाला संघ द्वारा रांची में आयोजित एक समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा श्री कोडरमा गोशाला समिति को झारखंड प्रादेशिक गोशाला संघ के संयोजन से आपातकाल गो वंश सेवा के […]

बाबा रामदेव ने गोशाला समिति को दिया एंबुलेंस पशुपालन मंत्री ने दिया अनुदान7 कोडपी 24. एंबुलेंस के साथ गोशाला समिति के लोगझुमरीतिलैया. झारखंड प्रादेशिक गोशाला संघ द्वारा रांची में आयोजित एक समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा श्री कोडरमा गोशाला समिति को झारखंड प्रादेशिक गोशाला संघ के संयोजन से आपातकाल गो वंश सेवा के लिए एंबुलेंस दिया गया. वहीं मरकच्चो थाना द्वारा जब्त गो वंशों को कोडरमा गोशाला में देखभाल के लिए प्रशासन द्वारा सौपा गया है. उनके चारे आदि की व्यवस्था के लिए पशुपालन मंत्री द्वारा अनुदान राशि का चेक दिया गया. एंबुलेंस दिये जाने के समय बाबा रामदेव ने रांची में कहा कि गो सेवा सच्चे अर्थों में महान सेवा है. गो वध रोकने के लिए गोशालाअों को और भी सक्षम बनाने की आवश्यकता है. मौके पर सुरेश कुमार जैन, प्रदीप खाटुवाला, मुरारी कुमार, रामरतन महर्षि, दीनदयाल केडिया, गोपाल सर्राफ, सज्जन शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें