कोडरमा : डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता का चयन नेपाल के काठमांडु में होने वाले सेमिनार के लिए हुआ है. शालिनी वहां पेयजल व स्वच्छता विषय पर बोलेंगी. वह छह दिवसीय दौरे पर गुरुवार को रवाना होंगी.
शालिनी गुप्ता ने बताया कि ग्लोबल सेनिटेशन फंड के तहत उक्त आयोजन होना है. 21 अक्तूबर को मुख्य सेमिनार है. सेमिनार में आठ देशों के लोग भाग लेंगे. इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, मॉरीशस, म्यांमार, भूटान, बांग्लादेश व नेपाल शामिल है. उन्होंने बताया कि इसके लिए पूरे देश से आठ लोगों का चयन हुआ है. झारखंड से मेरा चयन हुआ है.
बता दें कि डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता जनप्रतिनिधि के तौर पर क्षेत्र में मिसाल कायम करने की कोशिश की है. पेयजल व स्वच्छता सहित किसानों के मुद्दे पर भी वह काम कर चुकी हैं. इसी आधार पर उनका चयन इस सेमिनार के लिए हुआ है.