कोडरमा. भाकपा माले ने विद्युत विभाग कार्यालय परिसर में सभा की. अध्यक्षता जिला सचिव ईश्वरी राणा व संचालन इनौस अध्यक्ष संदीप कुमार ने किया. सभा में माले विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण कानून वापस ले. इसके लागू होने से किसानों को काफी नुकसान है.
उन्होंने कहा कि सरकार श्रम कानूनों को लचीला बना क र कॉरपोरेट घरानों को मदद करना चाह रही है. विधायक श्री यादव ने कहा कि झारखंड सरकार के गठन के छह माह पूरे हो चुके है. मगर कही कोई काम होता नहीं दिख रहा है. सरकार के उदासीन रवैये से किसान परेशान है. उन्हें महंगे दर पर खाद व बीज खरीदनी पड़ा रही है. सभा को जिप सदस्य रामधन यादव, एम चंद्रा, राजकुमार पासवान ने भी संबोधित किया. धरना के बाद उपायुक्त कोडरमा को एक ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर चरणजीत सिंह, राजेंद्र मेहता, मुन्ना यादव, बीरेंद्र यादव, शारदा देवी, राजकुमार पासवान, रामदेव सिंह, नागेश्वर प्रसाद, राजेंद्र यादव, विनोद पांडेय, ललिता देवी, किरण देवी, रानी देवी आदि मौजूद थे.