मरकच्चो. थाना क्षेत्र के चोपनाडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों के आवेदन पर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. प्रथम पक्ष के संतोष यादव ने कहा कि 9.30 बजे सुबह वह अपने खेत में धान का बीज बो रहा था.
इसी दौरान जागेश्वर यादव, तुलसी यादव, विजय यादव व अभिमन्यु यादव ने मारपीट कर मुझे घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के जागेश्वर यादव ने कहा कि वह अपने खेत की जुताई कर रहा था. इसी दौरान महादेव यादव, सहदेव यादव, संतोष यादव, दिनेश यादव आदि ने मुझे और मेरे पुत्रों को पीट कर घायल कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.