दीनदयाल की जयंती मनायी गयी
कोडरमा बाजार : कोडरमा प्रखंड भाजपा ने विभिन्न बूथों पर पंडित दीनदयाल की जयंती मनायी. इसे लेकर पूरे प्रखंड को चार जोन में बांटा गया था.
इसमें पूर्वी उत्तरी जोन के प्रभारी उमेश सोनी, बैजनाथ यादव, प्रदीप राजवंशी, दक्षिणी पूर्वी के प्रभारी दिनेश सिंह, मनोज यादव, पश्चिमी दक्षिणी के प्रभारी कमल शर्मा, सुधीर यादव, मुखिया शीला देवी, उत्तरी पूर्वी की प्रभारी मुखिया मंजू देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मुख्य अतिथि डॉ नीरा यादव ने कहा कि यूपीए सरकार राजनीतिक, सामाजिक तथा शासनतंत्र में अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. पंडित जी के आदर्श हमारे लिए प्रेरणा श्रोत है. बैजनाथ यादव ने कहा क पंडित जी हमेशा अंतिम पंक्ति के लोगों के पक्ष में खड़े होते थे. इस मौके पर सुरेश महतो, यासीन अंसारी, मो सरताज, हरि पासवान, राकेश कुमार, महिला मोरचा जिलाध्यक्ष जुही दास गुप्ता, अल्पसंख्यक मोरचा अध्यक्ष यासीन अंसादी, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे.
झुमरीतिलैया : नगर के विभिन्न बूथों पर पंडित दीनदयाल की जयंती मनायी गयी. इसके तहत बूथ नंबर 82 व 83 बूथ संयोजक विकास कुमार व शंकर सिन्हा के नेतृत्व में जयंती मनायी गयी.
इस मौके पर विनोद विवेक, डॉ आरके दीपक, निरंजन प्रसाद कसेरा आदि मौजूद थे. वार्ड नंबर 10 स्थित बूथ संख्या 56-57 में नरेश सिंह की अध्यक्षता व कृष्णा ठाकरे के संचालन में कार्यक्रम हुआ. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र सिंह ने पंडित जी की जीवनी पर प्रकाश डाला.
मौके पर महावीर मोदी, द्वारिका मोदी, प्रसादी राम, कामेश्वर राम आदि मौजूद थे. वार्डनंबर 25 स्थित बूथ नंबर 79, 80, 81 में बद्री वर्णवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर नगर अध्यक्ष देव नारायण मोदी, जय प्रकाश वर्णवाल, डॉ नरेश पंडित आदि मौजूद थे. 87, 88, 89, 90, 91 में महामंत्री अनिल सिंह की अध्यक्षता में
कार्यक्रम हुआ.
डोमचांच : प्रखंड भाजपा कार्यालय में अनिल पांडेय की अध्यक्षता व महेंद्र यादव के संचालन में पंडित दीनदयाल की जयंती मनायी गयी. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परमेश्वर यादव, अखिल सिन्हा, अशोक मेहता, दिनेश राणा, मनोज मेहता आदि मौजूद थे.
चंदवारा : पार्टी कार्यालय में प्रखंड प्रभारी बीरेंद्र स्वर्णकार, वासुदेव शर्मा, रामकृष्ण सिंह आदि की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अज्जू सिंह व संचालन महामंत्री नंद किशोर सिंह ने किया. मौके पर द्वारिका प्रसाद राणा, विजय साव, सुरेंद्र यादव, अब्दुल मियां, डेगलाल साव आदि मौजूद थे.
मरकच्चो : बरियारडीह में कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीरा यादव व संचालन हीर साव ने किया. इस मौके पर प्रभारी सीताराम यादव, अरुण यादव आदि मौजूद थे. दक्षिणी जोन सिमरिया में अध्यक्षता सुरेश यादव व संचालन रामचंद्र यादव ने किया. प्रभारी सुनील राणा भी मौजूद थे.
मरकच्चो जोन में अध्यक्षता निरंजन पांडेय व संचालन त्रिभुवन पांडेय ने किया. प्रभारी के रूप में प्रकाश कुमार साहा मौजूद थे.
सतगावां : प्रखंड के पोखरडीह व गांगडीह में मनोज राम व प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में दीनदयाल की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर अरुण शर्मा, केदार यादव, भोला पंडित आदि मौजूद थे.