10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट व गाली-गलौज का आरोप

झुमरीतिलैया. विद्यापुरी निवासी नंद किशोर महतो (पिता जालेश्वर महतो) ने तिलैया थाना में आवेदन दिया. दिये गये आवेदन में उन्होंने मारपीट करने, गाली देने व घर में रखी अटैची से रुपये निकालने का आरोप झलपो निवासी मो इकराम (पिता तसौवर) व संतोष कुमार यादव (पिता भगवान सिंह) पर लगाया है. श्री महतो ने कहा है […]

झुमरीतिलैया. विद्यापुरी निवासी नंद किशोर महतो (पिता जालेश्वर महतो) ने तिलैया थाना में आवेदन दिया. दिये गये आवेदन में उन्होंने मारपीट करने, गाली देने व घर में रखी अटैची से रुपये निकालने का आरोप झलपो निवासी मो इकराम (पिता तसौवर) व संतोष कुमार यादव (पिता भगवान सिंह) पर लगाया है. श्री महतो ने कहा है कि उपरोक्त लोग उनके नवनिर्मित घर पर आये और धमकी देते हुए काम रुकवा दिया. मना करने पर मारपीट करने लगे. गाली भी की. पिटाई से उनका हाथ टूट गया. श्री महतो ने यह भी कहा कि वे लोग जबरदस्ती उसके घर में घुस कर घर में रखी अटैची तोड़ कर 17 हजार रुपये निकाल लिये. हत्या में प्रयुक्त बोलेरो जब्ततिलैया थाना के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने चौपारण थाना क्षेत्र के बेला गांव के झुमरीटांड़ से लावारिस हालात में खड़ी बोलेरो जेएच02एइ-1963 को बरामद किया है. उक्त बोलेरो का इस्तेमाल मुन्नी देवी हत्याकांड में किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें