Advertisement
मयंक सागर जी का शहर में मंगल प्रवेश
झुमरीतिलैया : जैन मुनि आचार्य श्री 108 रमण सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य उपाध्याय 108 मयंक सागर जी महाराज का झुमरीतिलैया में रविवार को मंगल प्रवेश हुआ. इस दौरान जैन समाज के लोगों ने स्वागत किया. 29 नवंबर को औरंगाबाद महाराष्ट्र में चातुर्मास कर मंगल विहार करते हुए मुक्ता गिरि, छिनवाड़ा, कटनी, जबलपुर, […]
झुमरीतिलैया : जैन मुनि आचार्य श्री 108 रमण सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य उपाध्याय 108 मयंक सागर जी महाराज का झुमरीतिलैया में रविवार को मंगल प्रवेश हुआ. इस दौरान जैन समाज के लोगों ने स्वागत किया. 29 नवंबर को औरंगाबाद महाराष्ट्र में चातुर्मास कर मंगल विहार करते हुए मुक्ता गिरि, छिनवाड़ा, कटनी, जबलपुर, इलाहाबाद, बनारस, राजगीर, कुंडल पुर होते हुए 1800 किलोमीटर की पैदल यात्र कर वे झुमरीतिलैया पहुंचे हैं.
इनके साथ संघपती मधुकर मोती लाल भी चल रहे हैं. मंगल प्रवेश के बाद नगर भ्रमण करते हुए मुनि श्री जैन मंदिर पधारे. यहां मंच संचालन पंडित अभिषेक जैन व मंगलाचरण नीलम सेठी, आशा गंगवाल व मोना छाबड़ा ने किया. समाज के मंत्री जयकुमार गंगवाल ने आये हुए भक्तों को माला, तिलक व दुपट्टा ओढ़ कर स्वागत किया. मुनि श्री मयंक सागर जी महाराज ने कहा कि वे झुमरीतिलैया का नाम रेडियो पर सुनते थे.
अन्य गुरुओं से भी इस शहर का नाम सुना है, मगर आज यहां देखने को मिला कि यहां के लोगों में भक्ति व उत्साह बहुत है. लोग धर्म के प्रति जागरूक हैं. मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, जैन युवक समिति के अध्यक्ष अभिषेक जैन, मंत्री विकास जैन, महिला संगठन की अध्यक्ष नीलम सेठी, सचिव आशा गंगवाल आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement