Advertisement
जांच करने पहुंचे डीडीसी, नहीं मिले कर्मी
मरकच्चो : जयनगर के पांडु गांव में बीते दिन चलंत चिकित्सा वाहन द्वारा ग्रामीणों के बीच एक्सपायर दवा बांटे जाने की खबर के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चलंत चिकित्सा वाहन व उसमें रखी दवाओं की जांच की प्रक्रिया शुरू की. इस बाबत उप विकास आयुक्त अभय […]
मरकच्चो : जयनगर के पांडु गांव में बीते दिन चलंत चिकित्सा वाहन द्वारा ग्रामीणों के बीच एक्सपायर दवा बांटे जाने की खबर के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चलंत चिकित्सा वाहन व उसमें रखी दवाओं की जांच की प्रक्रिया शुरू की.
इस बाबत उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा व सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी शनिवार को मरकच्चो पहुंचे. प्रथम दृष्टया पाया गया कि वाहन मरकच्चो थाना में रखा गया है, मगर यहां न तो वाहन कोऑर्डिनेटर है और न ही कोई कर्मी व चालक. डीडीसी श्री सिन्हा ने वाहन के संचालक एनजीओ आशा किरण के पदाधिकारियों व कर्मियों से बात करने का प्रयास किया, मगर बात नहीं हो पायी.
श्री सिन्हा ने कहा कि वे इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौपेंगे. वहीं सीएस ने कहा कि वे अपने स्तर से इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे, ताकि ऐसी संस्थाओं का अनुबंध निरस्त किया जा सके. इस दौरान श्री सिन्हा व श्री तिवारी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक बार फिर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार अनुपस्थित मिले, जबकि उपस्थिति पंजी में एक दिन पूर्व ही दूसरे दिन की हाजिरी बनी मिली.
डीडीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी रिपोर्ट उपायुक्त से लेकर सरकार तक भेजने की बात कही. उल्लेखनीय है कि जिले के वरीय पदाधिकारियों के जांच के दौरान भी डॉ कुमार गायब मिले थे. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सीएस डॉ तिवारी के पिछले माह में कई बार के औचक निरीक्षण में डॉ कुमार अनुपस्थित मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement