कोडरमाबुलाकी यादव को तीन गोलियां लगीपत्नी ने रिश्तेदार पर लगाया आरोपसाढ़े तीन घंटे पटना-रांची मार्ग जाम किया 18कोडपी4मृतक बुलाकी यादव.18कोडपी9सड़क जाम कर खड़े लोगों को समझाती पुलिस.18कोडपी10आग जला कर सड़क पर प्रदर्शन करते लोग.प्रतिनिधि, चंदवारा (कोडरमा)चंदवारा के मदनगुंडी में मंगलवार की रात 8.20 बजे अपराधियों ने बुलाकी यादव (46) की गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक से आये दो अपराधियों ने तीन गोलियां दागी. जिले में एक माह के अंदर गोली मार कर हत्या का यह दूसरा मामला है. घटना से आक्रोशित लोगों ने रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. टायर जला कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. रात 8.30 बजे से 12 बजे तक रोड जाम रहा. लोग अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे डीएसपी हरिलाल यादव ने चार दिन के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. कहा कि अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.केस उठाने की धमकी दी जा रही थीबुलाकी यादव मदनगुंडी में अपने निर्माणाधीन मकान के पास थे. दो लोग आये व उनसे बातचीत की. थोड़ी ही देर में उन्हें गोली मार दी गयी. शिव की बारात के पास से गुजरने के कारण घटना के बारे में तुरंत पता नहीं चला. बुलाकी की पत्नी बसंती देवी ने चंदवारा थाना में मामला दर्ज कराते हुए रिश्तेदार पर आरोप लगाया है. आवेदन में उसने कहा है : मेरे भसुर सोना यादव की पुत्री सविता की शादी गुडुटांड़ उरवां के विजय यादव के साथ हुई थी. सविता को शादी के बाद ससुराल वालों ने मार दिया. केस चल रहा है. केस उठा लेने के लिए सविता के देवर संदीप यादव द्वारा धमकी दी जा रही थी.
BREAKING NEWS
चंदवारा में हत्या, रोड जाम
कोडरमाबुलाकी यादव को तीन गोलियां लगीपत्नी ने रिश्तेदार पर लगाया आरोपसाढ़े तीन घंटे पटना-रांची मार्ग जाम किया 18कोडपी4मृतक बुलाकी यादव.18कोडपी9सड़क जाम कर खड़े लोगों को समझाती पुलिस.18कोडपी10आग जला कर सड़क पर प्रदर्शन करते लोग.प्रतिनिधि, चंदवारा (कोडरमा)चंदवारा के मदनगुंडी में मंगलवार की रात 8.20 बजे अपराधियों ने बुलाकी यादव (46) की गोली मार कर हत्या कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement