कोडरमा : प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह के प्रायोजक आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा जयनगर के व्यवस्थापक रामदेव प्रसाद यादव, आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह के निदेशक कन्हाय चंद्र यादव के साथ ही कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अश्विनी सिन्हा को विधायक अमित कुमार यादव ने सम्मानित किया.
इसके अलावा कार्यक्रम के प्रायोजक थे क्रेडिट कंप्यूटर कम स्पोकेन इंग्लिश सेंटर फुलवरिया व कोडरमा आयरन स्टील एंड मैन्यूफेरिंग एसोसिएशन. इनके भी प्रतिनिधियों को विधायक ने सम्मानित किया.