मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रमुख विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एमडीएम एवं एसएएस का प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जन सुनवाई हुई. जनसुनवाई में 32 मामले आये. इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के ऑपरेशन और मरम्मत नीति के तहत मल्टी विलेज वॉटर सेनिटेशन कमेटी का गठन किया गया. कमेटी की ओर से जलापूर्ति योजना का संचालन सुचारू रूप से करने की बात कही गयी. कमेटी में अध्यक्ष प्रमुख विजय सिंह, उपाध्यक्ष उपप्रमुख, सचिव बीडीओ एवं सदस्यों में सहायक अभियंता व मुखिया को शामिल किया गया है. मौके पर बीडीओ हुलास महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोनिका मिश्रा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जगरनाथ महतो, आपूर्ति पदाधिकारी लक्ष्मी नाथ लोहरा, बीपीओ प्रभुदेव यादव, अंकेक्षण दल से मुकेश कुमार दास, बीरेंद्र यादव एवं विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है