झुमरीतिलैया : मंत्री पद का शपथ लेने के बाद मंगलवार को अपने शहर पहली बार पहुंची विधायक अन्नपूर्णा देवी का जगह–जगह स्वागत हुआ. समर्थकों ने खुशी में आतिशबाजी की.
समर्थकों से घिरी अन्नपूर्णा देवी ने विकास का संकल्प दोहराते हुए नयी सरकार के गठन से झारखंड को नया आयाम मिलने की बात कही है. झंडा चौक पर आयोजित सभा में अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि गंठबंधन की सरकार सामाजिक न्याय दिलाने का काम करेगी.
उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला के लोग विकास कार्य में हिस्सा लें. उन्होंने समर्थकों से संयमित होकर काम करने व जनता की समस्या को दूर करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि गंठबंधन की सरकार अच्छा काम करेगी.
उन्होंने शिक्षा व स्वास्थ्य समस्या को दूर करने की पहली प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि मैं सरकार में मंत्री जरूर हूं, पर इससे पहले मैं कोडरमा की बहू हूं. यहां के लोगों के साथ सुख–दुख में रहने का मै वादा करती हूं.
यहां यहां हुआ स्वागत : मंत्री अन्नपूर्णा देवी का महतोअहरा के पास स्वागत किया गया. यहां जिलाध्यक्ष सहित कई नेता पहुंचे थे. इसके बाद गुमो, बाइपास स्थित सुभाष चौक, गांधी आश्रम, वीर कुंवर सिंह चौक, करमा, झुमरी, चाराडीह आदि जगहों पर अन्नपूर्णा देवी का स्वागत किया गया.
अन्नपूर्णा देवी ने सुभाष चंद्र बोस, भीम राव आंबेडकर, वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा व गांधी आश्रम स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने बेलाटांड दुर्गा मंडप में मत्था भी टेका.
मंत्री बनने से ही बढ़ी है उम्मीद : झंडा चौक पर आयोजित सभा को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी के मंत्री बनने से कोडरमा की जनता की उम्मीद बढ़ी है और उम्मीद है कि वह जनता की समस्याओं का समाधान करेंगी. जिलाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मेहता ने कहा कि मंत्री कोडरमा के विकास में एक नयी इतिहास लिखेंगी.
गिरिडीह से आयी शोभा यादव ने भी सभा को संबोधित किया. इससे पहले समर्थकों ने 31 किलो का माला पहना कर अन्नपूर्णा देवी का स्वागत किया.
सभा को श्याम सुंदर सिंघानिया, उमा शंकर यादव, कंवलजीत सिंह, राजकुमार यादव, कृष्णा बरहपुरिया, सरफुद्दीन अंसारी, घनश्याम तुरी, विनय कुमार बेलू, मनोज रजक, सुनील रवानी, अजरुन राम व वार्ड पर्षद पिंकी जैन ने भी संबोधित किया.
सभा का संचालन प्रवक्ता सुदर्शन यादव व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मेहता ने किया. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल ओझा, तुलसी मोदी, सुशील छाबड़ा, महेश दारूका, शैलेश कुमार शोलू, वासुदेव यादव, गुलाम जिलानी, हरि यादव, बीरू यादव, मो इलियास, अजरुन यादव, आशा पांडेय आशीन अंसारी, नंद किशोर यादव, टुकलाल राम, रामचंद्र राम, चंद्रदेव यादव, संजय शर्मा, अनूप सरकार, रवि, राजकुमार यादव, भीम यादव, संजीव खेतान आदि मौजूद थे.
विधि व्यवस्था दिखी चाक चौबंद : मंत्री के स्वागत के लिए हजारों की भीड़ शहर में जुटी थी. इस दौरान पुलिस की विधि व्यवस्था भी चौकस दिखी. शहर में एसडीपीओ श्रवण कुमार, एसडीओ विंदु माधव सिंह, तिलैया थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी सहित सशस्त्र पुलिस के जवान मौजूद थे.