झुमरीतिलैया : उत्पाद निरीक्षक कमल नयन सिन्हा के नेतृत्व में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 36 बोतल बीयर के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
उत्पाद निरीक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्खीबागी निवासी मुकेश कुमार व अनिल कुमार द्वारा हजारीबाग से बीयर ला कर कोडरमा में बेचा जाता था. गुप्त सूचना के आधार पर चंदवारा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग एनएच पर एक मोटरसाइकिल जेएच12 ए-2850 से बीयर ले जा रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया.
छापामारी दल में उत्पाद निरीक्षक के अलावे उत्पाद अवर निरीक्षक ललित सोरेन, श्याम नंदन सिंह व होमगार्ड के जवान शामिल थे.
मारपीट के मामले में आवेदन
डोमचांच : मारपीट के मामले में डोमचांच थाना में दो अलग–अलग आवेदन दिया गया है. मालती देवी (पति स्व भुनेश्वर गुप्ता) द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि बीती रात 10 बजे वह अपने घर में थी इसी दौरान दीपक कुमार, अंशु कुमार, सिकंदर तुरी, लीला देवी, पुतूल देवी आदि ने उसके साथ मारपीट की तथा घर को खाली करने को कहा.
लीला देवी (पति स्व राम विलास राम) ने भी एक आवेदन देकर सदानंद मेहता, भरत मेहता, बबलू पांडेय, मालती देवी, जॉनी उर्फ मनोज मेहता पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.