जयनगर : झारखंड राज्य खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को यूनियन की प्रखंड इकाई ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. धरना के पूर्व पेठियाबागी से सुदामा यादव व शमीम खान के संयुक्त नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. धरना की अध्यक्षता सुदामा यादव ने की.
भाकपा जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, बावजूद इसके यहां के किसानों की हालत दयनीय है. जिले में पर्याप्त मात्र में बीज भी उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण किसानों को अधिक मूल्य पर धान का बीज खरीदना पड़ा है. इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी जिम्मेवार हैं.
उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार को नगद राशि देकर छल करने की साजिश हो रही है. भाकपा के सहायक जिला मंत्री पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि देश में कारपोरेट घरानों के लिए किसानों की जमीनों का जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है. महिला नेत्री सोनिया देवी व महेश सिंह ने कहा कि जयनगर प्रखंड में बिचौलियों द्वारा इंदिरा आवास की सूची बनायी जा रही है.
अंचल मंत्री शमीम खान ने कहा कि झारखंड में सीएनटी एक्ट सख्ती से लागू हो, ताकि जमीन अधिग्रहण पर रोक लग सके. सभा को काली सिंह, अर्जुन यादव, उमा देवी, गांगो नायक ने भी संबोधित किया. इस मौके पर अनवर अंसारी, मुकेश शर्मा, धनपत यादव, मुनिया खातून, दिनेश यादव, कैलाश पासवान, कामेश्वर पंडित, राजाराम राम, सुनील रजक, मुनिया देवी, विनोद यादव, त्रिवेणी दास, नागेश्वर दास, रामचंद्र राम आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन बीरेंद्र यादव ने किया. सभा के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी को विभिन्न समस्याओं से संबंधित 14 सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा गया.